विकासनगर(आरएनएस)। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने विकासनगर क्षेत्र में विभन्न शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति को रोकने, नशाखोरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और स्कूलों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाये जाने चाहिए। शुक्रवार को बाल अधिकार संरक्षण कार्यालय में आयोग की अध्यक्ष डॉ.गीता खन्ना ने शिक्षा विभाग, तहसील प्रशासन विकासनगर, परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। आयोग अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने कहा कि विकासनगर क्षेत्र में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और धर्मातरण कतिपय मदरसों में छात्राएं बुर्का पहनकर शिक्षण हेतु आ रही है। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि कई विद्यालय में वाहन पार्किंग की सही व्यवस्था नहीं है। हाईवे पर स्कूल का मुख्य द्वार खुलता है, जिससे बच्चो को हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं गई थी। बच्चों को किस प्रकार से सुरक्षित वाहन तक पहुंचाया जाय इस पर ध्यान नहीं दिया गया था। मदरसों में भी बच्चों को जमीन में बैठाया गया था। उन्होंने आरटीओ से इस दिशा में कार्यवाही की अपेक्षा की है कि स्कूल बसों, वैन में मानक संख्या से अधिक बच्चे तो नहीं बैठाए जा रहे। उन्होंने विद्यालय में रैम्पों, बसों व वैन आदि का निरीक्षण के दौरान मिली कमियों पर विभाग को इसका निस्तारण करने को कहा। एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार को समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण कर सभी शिक्षा संस्थाओं के साथ बैठक करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें परिवहन, पुलिस और शिक्षा विभाग के साथ समन्वयन बनाकर बच्चों के जीवन को सुरक्षित करने को कहा। बैठक में आयोग की ओर से सदस्य विनोद कपरवाण, अनुसचिव डॉ. एसके सिंह, प्रशासन की ओर से एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, एआरटीओ मनीष तिवारी और खंड शिक्षा अधिकारी विकासनगर भुवनेश आदि मौजूद रहे।
Check Also
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …