हरिद्वार(आरएनएस)।साईं संस्कार स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। छात्रों ने स्वयं के हाथों से बनी विभिन्न कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई। इसमें उत्तराखंड की पारंपरिक ऐपण कला की पेंटिंग को काफी सराहा गया। साथ ही विज्ञान पर आधारित नव वर्ष के कैलेंडर फाइल फोल्डर आदि की खरीदारी भी अभिभावकों और अतिथियों ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसएमजेएन कॉलेज के प्रचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने गीता के श्लोक का निष्काम धर्म के ध्येय लेकर चलने को वास्तविक सफलता की कुंजी बताया। प्रधानाचार्य सपना अरोड़ा ने वार्षिक रिपोर्ट के साथ अतिथियों और अभिभावकों का पारंपरिक स्वागत किया। इस मौके पर पंकज अरोड़ा, पार्थ अरोड़ा,अनमोल अरोड़ा, शिक्षक और शिक्षिकाओं सहायक स्टाफ आदि उपस्थित रहे।
Check Also
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …