Friday , November 22 2024

मित्र मिलन समारोह में 65 वर्ष की पुरानी यादें साझा की

रुड़की(आरएनएस)। तकनीकी संस्था केएल पॉलिटेक्निक में मित्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 65 वर्षों के पुराने छात्र-छात्राएं तथा संस्था के सभी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। एक मंच पर आए इन सभी ने 65 वर्ष के अपने सफर की पुरानी यादें ताजा की। इस दौरान छात्रों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। शनिवार को आयोजित मित्र मिलन समारोह का शुभारंभ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विंग कमांडर मोहित गर्ग तथा सभी सेवानिवृत प्रधानाचार्यों एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। संस्था के पुराने मैकेनिक छात्र प्रेम राज कश्यप (1985), विद्युत विभाग से छात्र लेखराज शर्मा (1981), अजय राणा (1986), इलेक्ट्रॉनिक छात्र नंद किशोर शर्मा (1986) के द्वारा अपने सभी गुरुजनों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में इलैक्ट्रॉनिक्स से अतुल गुप्ता (1992), विद्युत से संजीव राठी (2001), संजय सैनी (1989) एवं इलैक्ट्रोनिकी से मदन धीमान (1997) द्वारा 1958 से 1985 के सभी वरिष्ठ साथियों का सम्मान किया गया। इस समारोह में 125 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

About admin

Check Also

ठंड में घुटने के दर्द से परेशान हैं? राहत पाने के लिए रोजाना 15 मिनट करें ये एक्सरसाइज

घुटनों में दर्द एक आम समस्या है. जो गलत जूते पहनने और उबड़-खाबड़ रास्तों पर …