चम्पावत(आरएनएस)। नगर पालिका लोहाघाट में एसडीएम ने पानी, सड़क, बिजली आदि समस्याओं को लेकर अधिकारियों और लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान प्राथमिकता के साथ नगर की समस्याओं का समाधान करने पर चर्चा हुई। नगर पालिका सभागार में एसडीएम व नगर पालिका प्रशासक रिंकू बिष्ट के समक्ष लोगों ने नगर में पानी की समस्या से अवगत कराया। लोगों ने कहा कि नगर में कई जगह लीकेज के कारण भी हजारों लीटर पानी की बरबादी होती है। ऐसे में लोगों को तीसरे और चौथे दिन पानी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नगर के लिए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को धरातल में लाने से ही समस्या हल हो सकेगी। इसके अलवा डिग्री कॉलेज तिराहे का चौड़ीकरण करने, नगर की नालियों से पाइप लाइन हटाने,नगर में पर्याप्त सीसीटीवी लगाने, नगर में झूलते बिजली के तारों को दूर करने आदि की समस्या बताई। एसडीएम ने नगर में लीकेज पानी को ठीक करने के लिए जलसंस्थान को निर्देशित किया। एसडीएम ने बताया कि नगर की हर समस्याओं की मानिटरिंग वह खुद करेंगी। नगर में स्वक्ष्छता बनाए रखने के लिए एसडीएम ने पालिका की ईओ प्रियंका रैंकवाल को दिशा निर्देशित किया। इस मौके पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव राय, नवीन मुरारी, राजू गड़कोटी, विवेक ओली, गोपाल पुनेठा, रविन्द्र देव के साथ लोनिवि के अभियंता प्रकाश नरियाल, अभियंता प्रबुद्ध शर्मा, एसआई कुंदन सिंह बोहरा आदि मौजूद रहे।
नगर की समस्याओं को लेकर अधिकारियों और लोगों ने मंथन किया
2