Friday , November 22 2024

ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलायी

चमोली(आरएनएस)। देवाल के सवाड, थराली के सुनाऊ मल्ला, नारायणबगड के बैनोली, गैरसेंण के लखेडी, कर्णप्रयाग के मजखोला, पोखरी के मसोली, नन्दानगर के सरपाणी तथा जोशीमठ के लांमबगड में संकल्प यात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी। शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और योजनाओं के छूटे हुए लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलायी गयी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर 110 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गयी। इस दौरान शिविर में 5 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और पीएम किसान सम्मान के 6, पीएम आवास के 18 तथा उज्ज्वला के 4 भरे गए।
आगामी 10 नवम्बर को थराली के तलवाडी स्टेट व सेरा विजयपुर, नारायणबगड के गडसीरा व भगोती, पोखरी के उत्तरों व गिरसा, कर्णप्रयाग के झिरकोटी, कांडा, भटोली लगा गैरोली, नन्दानगर के फाली व बिजार, गैरसेंण के सुमेरपुर, भलसों व आगर तथा दशोली के खेनुडी व गोलिम में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …