Thursday , November 21 2024

पंजाब : इश्क में अंधी पत्नी ने अपने हाथों उजाड़ा घर, आशिक संग मिल कर दिया कांड

पटियाला/राजपुरा/घनौर (आरएनएस)। सी.आई.ए. स्टाफ पटियाला की पुलिस ने इंचार्ज इंस्पेक्टर शमिन्दर सिंह और थाना शम्भू के एस.एच.ओ. गुरनाम सिंह के नेतृत्व में शम्भू में हुए टेलर मास्टर की हत्या के मामले का पर्दाफाश कर दिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डी.एस.पी. इन्वेस्टीगेसन सुखअमृत सिंह रंधावा ने बताया कि गांव सलेमपुर सेखों थाना शम्भू में टेलर मास्टर लक्ष्मण सिंह की तेजधार हथियार (दातर) के साथ हमला कर हत्या की गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को ट्रेस करने के लिए एस.एस.पी. वरुण शर्मा के दिशा-निर्देशों पर एस.पी इन्वेस्टीगेशन हरबीर सिंह अटवाल, डी.एस.पी. घनौर दलबीर सिंह, सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर समिन्दर सिंह और थाना शम्भू के एस.एच.ओ. गुरनाम सिंह की टीम का गठन किया गया था।
इस टीम की तरफ से तफतीश के दौरान अलग-अलग पहलुओं की जांच करते हुए टेलर मास्टर लक्ष्मण सिंह की हत्या के मामले का पर्दाफाश करके वारदात में शामिल गुलजार सिंह उर्फ गारी पुत्र साधु सिंह निवासी सलेमपुर सेखों और परमजीत कौर पत्नी मृतक लछमण सिंह निवासी सलेमपुर सेखों थाना शम्भु जिला पटियाला को बांसमा तेपला बनूंड़ रोड से गिरफ्तार कर लिया। डी.एस.पी. रंधावा ने बताया कि जांच के दौरान गुलजार सिंह उर्फ गारी से वारदात समय इस्तेमाल करा तेजधार हथियार (दातर) बरामद कर लिया गया है।
डी.एस.पी. सुखअमृत सिंह ने बताया कि कर्म सिंह पुत्र लछमन सिंह निवासी सलेमपुर ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके पिता लछमन सिंह अपने घर में बनी दुकान में  जेंट्स टेलर का काम करते हैं। जब  29 अक्टूबर को लछमन सिंह अपने घर पर सो रहा था तो रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में दाखिल होकर तेजधार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए कि मृतक लछमन सिंह और गुलजार सिंह उर्फ गारी दोनों शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं, जिनके आगे बच्चे भी शादीशुदा हैं। मृतक लछमन सिंह जो कि घर में कपड़े सिलने का काम करता था और गुलजार सिंह उर्फ गारी लेबर का काम करता रहा है। लछमन सिंह और गुलजार सिंह उर्फ गारी पड़ोसी हैं जिनका एक-दूसरे के घर आना-जाना था। गुलजार सिंह उर्फ गारी का मृतक लछमन सिंह की पत्नी परमजीत कौर के साथ 2006 से प्रेम संबंध थे, जिनके बारे में मृतक के परिवार और गुलजार सिंह उर्फ गारी के परिवार वालों को पता था।
परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने गुलजार सिंह उर्फ गारी और परमजीत कौर को रोका था पर वह नहीं हटे। वर्ष 2022 से गुलजार सिंह उर्फ गारी और परमजीत कौर दोनों घर से भाग कर बनूड़ में रहने लगे। जब मृतक लछमन सिंह और उसके परिवार को उनके बारे में पता चला तो करीब 5-6 महीने पहले परमजीत कौर को अपने घर गांव सलेमपुर सेखां ले आए थे। गुलजार सिंह उर्फ गारी और परमजीत कौर दोनों अपने प्रेम संबंधों में मृतक लछमन सिंह को बाधा समझते थे, जिस कारण उनके द्वारा एक साजिश के तहत दोनों ने मिल कर  लछमन सिंह की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड हासिल कर जांच शुरु कर दी है।

About admin

Check Also

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेले का हुआ समापन  

चमोली(आरएनएस)। 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला-2024 बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार …