पौड़ी(आरएनएस)। गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी के पोखड़ा रेंज से सटे हुए फरसाड़ी के जंगल दो दिनों से सर्द मौसम में आग से दिन-रात धधक रहे हैं। वनाग्नि को लेकर विभाग की तैयारियां शुरू में ही कम पड़ती दिखाई दे रही हैं। एक ओर जंगल धू-धू कर जल रहे हैं तो दूसरी ओर वन विभाग को इसकी खबर तक नही हैं। जिसके कारण रिजर्व फारेस्ट के अंदर ही कई हेक्टेअर वन भूमि इस आग की चपेट में आ गई है। बुधवार दोपहर से विकासखंड बीरोंखाल अंर्तगत पोखड़ा रेंज के फरसाड़ी के जंगलों में आग लगी हुई है। आग से चीड़, देवदार, काफल आदि के हरे पेड़ों को नुकसान पंहुचा है। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल, पंकज सिंह, होवत सिंह, हरी सिंह का कहना है कि आग से ग्रामीण भी दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में आग लगने से उनके पशुओं के लिए चारा पत्ती की भी समस्या खड़ी हो गई है। आग पर काबू नहीं पाया जाता है यहां सुकई, जिवई, छाछीरैं, ठंगा की ओर बढ़ सकती हैं। वनाग्नि से जंगली जानवर भी घरों की ओर आने लगे हैं। उधर, पोखड़ा रेंज अधिकारी नक्षत्र शाह से संपर्क करने पर बताया कि फरसाड़ी के जंगलों में आग लगी हैं आग बूझाने के लिए टीम भेज दी हैं।
क्या कहते हैं डीएफओ: गढ़वाल प्रभागीय अधिकारी स्वप्रिल अनिरुद्ध ने बताया की फरसाड़ी कंम्पाड़ में आग लगने की सूचना रेंज अधिकारी से मिली है। सभी स्टाफ को आग बुझाने के लिए मौके पर भेज दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आग असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई होगी तो इसकी जांच कर नियमाअनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …