Friday , November 22 2024

सर्दियों में गर्म पानी से बाल धोने के फायदे या नुकसान, ये रहा जवाब

जैसे ही सर्दियों का मौसम आता है, हम सभी अपने गर्म कपड़ों और रेशमी कंबल निकाल लेते हैं. हम अपने शरीर को गर्म रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं.इसके साथ ही सर्दियों से बचने के लिए लोग गर्म पानी से नहाते हैं और बाल भी गर्म पानी से ही धोते हैं.लेकिन सर्दियों में हमारे बालों को भी विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है? ठंड और सूखी हवा के कारण सर्दियों में हमारे बाल बेजान, रूखे और भुरभुरे हो जाते हैं. बालों से प्राकृतिक तेल भी कम हो जाता है जिससे ये टूटने लगते हैं. ऐसे में बहुत से लोग अपने बालों को सर्दी के मौसम में गर्म पानी से धोना पसंद करते हैं. लेकिन क्या है बालों के लिए फायदेमंद है? आइए जानते हैं.
गर्म पानी से खराब सकता है आपके बाल
बहुत अधिक गर्म पानी से बालों की प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है जिससे बाल और अधिक सूखे हो जाते हैं. साथ ही यह बालों के नैचुरल ऑयल को भी नष्ट कर देता है जो बालों को मुलायम और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है. इस तरह गर्म पानी से बाल धोने से बाल कमजोर, भुरभुरे और अधिक सूखे हो जाते हैं. गर्म पानी से लगातार बाल धोने से स्कैल्प रूखी हो जाती है जिससे खुजली और डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि गर्म पानी हाइड्रोजन बांड को तोड़ देता है जिससे बाल लगभग 18त्न तक फूल जाते हैं. जिससे बालों का टूटना और रूखापन शुरू हो जाता है.
सर्दियों में फिर किस पानी से बाल धोना चाहिए?
सर्दियों में बालों को धोने के लिए सामान्य कमरे के तापमान या थोड़ा गर्म पानी ही ठीक रहता है. बहुत ज्यादा गर्म पानी से बचना चाहिए. कमरे के तापमान के पानी से बालों की सफाई अच्छी तरह हो जाती है और बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचता. इससे ठंड भी नहीं लगता है. नार्मल पानी में मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे खनिज होते हैं जो स्कैल्प और बालों पर जमा हो सकते हैं और लंबे समय तक उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. सर्दी के मौसम में बालों को रोजाना धोने से बचना चाहिए. अपनी जरूरत के अनुसार अपने बालों को हर 2 से 3 दिन में धोएं. इसके अलावा, बाल धोने के बाद उन्हें अच्छी तरह से कंडीशन करना भी बेहद जरूरी है. एक अच्छा कंडीशनर बालों की नमी को सील करता है और बालों को नरम एवं चमकदार बनाए रखता है.

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …