रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को पारिवारिक सदस्यों के साथ भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन किए। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ने उनका स्वागत किया। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट सोमवार प्रात: पहले केदारनाथ धाम पहुंचे मंदिर में दर्शन करने पहुंचें। यहां मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया तथा बीकेटीसी ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इसके बाद वे बदरीनाथ के लिए रवाना हुए और वहां पूजा-अर्चना की। इसी समय पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी बदरीनाथ के बाद केदारनाथ के दर्शन किए। दोपहर बाद निशंक केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। मंदिर में दर्शन के बाद कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उनका स्वागत किया तथा भगवान का प्रसाद भेंट किया। इस मौके पर केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पुजारी शिवलिंग, धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, प्रदीप सेमवाल, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद थे।
Check Also
जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन
शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …