ऋषिकेश(आरएनएस)। राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में छात्रसंघ चुनाव के लिए एनएसयूआई ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। एनएसयूआई से अध्यक्ष पद पर संजू ठाकुर और महासचिव के लिए आशीष पंवार को प्रत्याशी बनाया है। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें अध्यक्ष पद पर संजू ठाकुर, उपाध्यक्ष पद पर योगिता कोहली, महासचिव पद पर आशीष पंवार, सह सचिव पर रितिका, कोषाध्यक्ष पद पर पलक खत्री, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए इंदु कश्यप को प्रत्याशी घोषित किया गया है। चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष मुकेश प्रसाद ने कहा कि एनएसयूआई इस बार कॉलेज में इतिहास रचेगी। अध्यक्ष प्रत्याशी संजू ठाकुर ने कहा कि छात्र-छात्राएं इस बार कॉलेज में बदलाव चाहते हैं। उनका मुख्य उद्देश्य कॉलेज में एमएससी, एमकॉम की कक्षाओं का संचालन, सरकारी कैंटीन, जरनेटर, शिक्षकों की भर्ती आदि करवाना है।
ऋषिकेश : छात्रसंघ चुनाव हेतु एनएसयूआई ने प्रत्याशियों की घोषणा
5