Saturday , November 23 2024

पौड़ी : राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलवाई शपथ  

पौड़ी(आरएनएस)।  लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती पर मंगलवार को मनाएं गए राष्ट्रीय एकता दिवस को लेकर पौड़ी में एसएसपी श्वेता चौबे ने पुलिस अफसरों और कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई । इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस बल का यह विशेष कर्तव्य होना चाहिए कि पुलिस जैसे अनुशासित बल में नियुक्त रहते हुए राष्ट्र की एकता, अखण्डता को अक्षुण्य रखने में हम सभी महत्वपूर्ण योगदान दें। वहीं कलेक्ट्रेट में एडीएम ईला गिरी ने अफसरों व कार्मिकों को शपथ दिलाई और कहा कि सरदार पटेल ने भारतीय रियासतों को देश में मिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस असाधारण कार्य के लिए वे हमेंशा याद किए जाएंगे। उन्होंने भारत को एकजुट रखने के लिए कड़ी मेहनत की थी। सभी से राष्ट्र की एकता, अखंडता के साथ ही सुरक्षा को बनाएं रखने को भी कहा। जिले में इसके साथ ही सभी सरकारी दफ्तरों, तहसीलों ब्लाकों के साथ ही थानों में भी अफसरों और कार्मिकों ने शपथ ली गई। शहर में इसके साथ ही युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पौड़ी परिसर में भी राजनीति विज्ञान विभाग में एकता दिवस मनाया गया। उधर, इस मौके पर एसडीएम स्मृता परमार, एएसपी संचार अनूप काला आदि शामिल रहे।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *