हरिद्वार(आरएनएस)। बसंत पंचमी स्नान को लेकर हरिद्वार पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। रविवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक हरिद्वार शहर क्षेत्र के हाईवे में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इधर अलग-अलग रूट से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग में व्यवस्था की गई है। वाहनों का दबाव अधिक होने पर ऑटो और विक्रम के रूट का डायर्वजन भी किया जाएगा। शहर के अंदर चंडीचौक से वाल्मीकि चौक, शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी और भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी शंकराचार्य चौक तक आ पाएंगे। यह वाहन अलकनन्दा, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग, पंतद्वीप और चमकादड़ टापू में पार्क होंगे। यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर दिल्ली और मेरठ से आने वाले वाहन नगला इमरती अण्डरपास डायवर्जन कर लण्ढौरा लक्सर, सुल्तानपुर,फेरूपुर होते हुए बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। पंजाब, हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों को सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, नगला इमरती होते हुए बहादराबाद से हरिद्वार भेजा जाएगा। वाहनों का दबाव बढ़ने पर पंजाब, हरियाणा से हरिद्वार आने वाले वाहनों को सिंहद्वार से बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहनों को चंडी चौक से दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। इस रूट पर दबाव बढ़ने पर वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
देहरादून और ऋषिकेश से आने वाले वाहनों को मोतीचूर पार्किंग में ही रोका जाएगा। यातायात का दबाव बढ़ने पर नेपालीफार्म से डायवर्ट कर पुलिस चौकी श्यामपुर, आईडीपीएल ऋषिकेश बैराज से चीलामार्ग होते हुए चीला, टी प्वांइट भीमगौड़ा बैराज से वीआईपी घाट के पास निकाला जाएगा। सिडकुल और शिवालिक नगर की ओर से आने वाले वाहनों को भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। नजीबाबाद से हरिद्वार आने वाले बसों को अस्थाई बस अड्डा एवं गौरी शंकर पार्किंग में किया जाएगा। नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहनों को हरिद्वार से पहले 4.2 से गौरी शंकर से हनुमान चौक, दक्षिण काली तिराहा, भीमगोड़ा-बैराज, हाईवे-चण्डीघाट चौक अण्डर पास से यू-टर्न लेकर देहरादून को भेजा जाएगा।
बसंत पंचमी का स्नान आज, हाईवे में नहीं चलेंगे भारी वाहन
1