Thursday , November 21 2024

सीता स्वयंवर में राम ने तोड़ा भगवान शिव का धनुष, लक्ष्मण-परशुराम संवाद रहा ख़ास

अल्मोड़ा(आरएनएस)। श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोड़ा में तृतीय दिवस की रामलीला में सीता स्वयंवर, रावण-बाणासुर तथा परशुराम-लक्ष्मण संवाद प्रसंग मुख्य आकर्षण रहे। भारी ठंड के बावजूद सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। दर्शकों द्वारा मंचन का आनन्द लेते हुए रामलीला की भूरि-भूरि प्रसंशा की गई। रामलीला मंचन के आन-लाईन संदेशों द्वारा भी रामलीला मंचन को काफी सराहना प्राप्त हुई। दर्शकों ने सीता स्वयंवर और लक्ष्मण परशुराम संवाद का खूब आंनद उठाया। राम की पात्र रश्मि काण्डपाल, लक्ष्मण-दीक्षा कर्नाटक, सीता-कोमल जोशी, जनक-अशोक बनकोटी, सुनैना -बन्दना जोशी, रावण-पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक, बाणासुर -जितेन्द्र काण्डपाल, परशुराम-अनिल रावत, बन्दीजन-कमल जोशी, तनोज कर्नाटक देश-विदेश के राजा के रूप में कलाकार डॉ.करन कर्नाटक, अभिषेक नेगी, अनिल जोशी, अमर बोरा, प्रदीप चन्द्र पुजारी आदि द्वारा जीवन्त अभिनय किया गया। सर्वप्रथम रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि करन माहरा अध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि रामलीला, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे आयोजन समाज व युवा पीढ़ी एवं बच्चों के लिये प्रेरणास्रोत हैं जिनसे समाज में फैली हुई बुराईयों को दूर कर अच्छाईयों को आत्मसात करने का संदेश मिलता है। रावण, बाणासुर तथा परशुराम का अभिनय कर रहे कलाकारों ने संवादों और अपनी अनुपम अभिनय क्षमता का प्रर्दशन कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से देवेन्द्र कर्नाटक, डॉ. करन कर्नाटक, रोहित शैली, भूपेन्द्र भोज, अखिलेश थापा, हेम जोशी, गौरव काण्डपाल, दीपक पोखरिया, हिमांशी अधिकारी सहित भारी संख्या में दर्शक देर रात तक उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *