नई टिहरी(आरएनएस)। टिहरी के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देवप्रयाग नगर के साथ क्षेत्र की समस्या को तत्काल प्रभाव से निस्तारित करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत बनाने का आह्वान किया। शहरी विकास एंव टिहरी के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के देवप्रयाग पहुंचाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं फूल मालाओं से स्वागत किया। लोनिवि विश्राम गृह देवप्रयाग में प्रभारी मंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना। मंत्री ने बदरी केदार यात्रा पथ के करीब सौ किलोमीटर क्षेत्र के अंतर्गत सीएचसी बागी में समुचित चिकित्सा व्यवस्था को दुरस्त करने के डीएम मयूर दीक्षित को निर्देश दिये। राइंका महड़ में अतिरिक्त कक्ष बनाने, एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे स्कूलों मे दो शिक्षकों की तैनाती करने ,भूमिहीन नगरवासियों को भूमि उपलब्ध कराने का मामले लोगों ने प्रभारी मंत्री के समक्ष रखा। बैठक में उपस्थित संबधिंत विभागों के अधिकारियों को मंत्री ने आवश्यक निर्देश जारी किये। भाजपा नगर और ग्रामीण मंडल की बैठक लेते हुये प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं से संगठित होकर कार्य करने के साथ पार्टी को बूथ स्तर तक और मजबूती प्रदान करने को कहा। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि ध्यानी, प्रमोद चंद, रेखा भट्ट सहित कई लोग उपस्थित थे।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …