Thursday , November 21 2024

मंत्री ने  किया महिला जनप्रतिनिधियों को सम्मानित

HamariChpoupal,18,10,2023

ऋषिकेश(आरएनएस) शारदीय नवरात्रि पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने महिला जनप्रतिनिधियों को माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं को उचित सम्मान देने के लिए कार्य कर रही है। मंगलवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता साह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, पूर्व पंचायत सदस्य रुकमणि व्यास, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा निर्मला उनियाल, खदरी खड़कमाफ की प्रधान संगीता थपलियाल, गुमानीवाला की प्रधान दीपिका व्यास, पार्षद रश्मि देवी, पार्षद लक्ष्मी रावत, पार्षद रीना शर्मा, हरिपुर कला प्रधान गीतांजलि ज़खमोला, जिपं सदस्य दिव्या बेलवाल को सम्मानित किया। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि नवरात्रि के पवित्र दिनों में मातृ शक्ति को सम्मानित कर गर्व महसूस कर रहा हूं। वह घर, मोहल्ला सौभाग्यशाली होता है, जहां माता का गुणगान होता है और जो इसमें सम्मिलित होता है। हर परिस्थिति में हमें माता का साथ मिलता है। हमारी सनातन संस्कृति को बचाने में भी माता का गुणगान आवश्यक है। भाजपा सरकार महिलाओं को उचित सम्मान दे रही है। मौके पर समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, मनोज जखमोला आदि उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *