Friday , November 22 2024

मां चंद्रघंटा की पूजा कर सुख समृद्धि, खुशहाली की कामना

विकासनगर(आरएनएस)।  शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की आराधना की गई। श्रद्धालुओं ने मंदिरों और घरों में मां दुर्गा की पूजा कर सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। वहीं देवी स्थानों से लेकर घरों तक पूजा पाठ, कन्या भोज और विभिन्न अनुष्ठान किए जा रहे हैं। भक्त कन्याओं का विधिवत पूजन कर रहे हैं।पछुवादून में नवरात्र पर भक्ति की बयार बह रहीं है हर कोई पूजा अर्चना और ध्यान में लीन है। नवरात्र शुरू होते ही सभी धार्मिक कार्यों का भी शुभारंभ हो गया है। तीसरे दिन भक्तों ने मां के चंद्रघंटा स्वरूप की विधिवत अराधना की और परिवार की सलामती की मनोकामना मांगी। काली माता मंदिर में सुबह आरती से पूर्व नौ कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर उनका पूजन किया गया। मंदिर में दूर-दूर से भक्तों ने पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठान किए। कालसी काली माता मंदिर में भी धार्मिक आयोजनों का क्रम चल रहा है। श्रद्धालु यहां पर पहुंचकर कन्याभोज करा रहे हैं। काली माता मंदिर में सुबह से कन्याभोज शुरू होता है और दोपहर तक चलता रहता है। दुर्गा माता मंदिर भोजावाला में प्रतिदिन पांच कुंडीय यज्ञ संपन्न कराया जा रहा है। दुर्गा मंदिर डाकपत्थर रोड में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। कैनाल रोड स्थित सुरकंडा माता मंदिर और हरबर्टपुर के माता वैष्णो देवी मंदिर में महिलाओं की टोली ढोलक, मजीरा की धुन पर भजन कीर्तन कर रहीं हैं। विकासनगर के हनुमदधाम, गुडरिच स्थित हनुमान मंदिर, बाला जी धाम झाझरा, बाला सुंदरी मंदिर सुद्धोवाला में सुबह शाम श्रद्धालु भक्ति भाव के साथ आराधना कर रहे हैं। शाम के समय कन्याएं मोहल्लों में स्थित मंदिरों में दीपक रख रहीं हैं और आरती में पहुंचकर लोग पुण्यफल प्राप्त कर रहे हैं। इसके साथ ही घर-घर में भजन मंडली माता के कीर्तन कर रही हैं।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *