देहरादून, जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) ने पछवादून क्षेत्र में अवैध निर्माण और अनाधिकृत प्लाटिंग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जूते की माला भी लेकर पहुंचे।
प्रदेश सचिव एडवोकेट प्रियंका रानी ने कहा कि सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज के कार्यक्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और कब्जे धड़ल्ले से हो रहे हैं, लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अभियंता की मिलीभगत से ये अनियमितताएं जारी हैं।
15 दिन में कार्रवाई नहीं तो उग्र आंदोलन
प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई और अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं किए गए, तो जन अधिकार पार्टी प्राधिकरण के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार और MDDA की निष्क्रियता के कारण भ्रष्टाचार और अवैध कब्जों को बढ़ावा मिल रहा है।
ज्ञापन देने वालों में शामिल प्रमुख लोग:
ललित श्रीवास्तव, एडवोकेट प्रियंका रानी, अमजद इलाही, सय्याद अली, आबाद, इकराम, अनवर, धीरज पटेल, विजेंद्र, नीरज, संजय चौधरी, शाह आलम, शैफ, अदनान, एडवोकेट दानिश, शोएब मलिक, शहजाद अली, निखिल राणा, नभ बंसल, सलीम, हर्षित गुप्ता, दिविध, फैयाज, फिरोज मलिक, सय्यद परवेज हसन, अहमद हुसैन, नरेश तिवारी, संध्या तिवारी, शारूख अंसारी, आमिर भारती आदि।
जन अधिकार पार्टी ने साफ किया कि यदि प्रशासन निष्क्रिय रहा, तो यह आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है।