हरिद्वार(आरएनएस)। पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर में ‘मेरी माटी मेरा देशकार्यक्रम के अर्न्तगत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रति-कुलपति प्रो. महावीर ने कहा कि देश की रक्षा हेतु वीर शहीदों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने देश पर मर मिटने वाले वाले वीर शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला और सभी विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकगणों एवं छात्र और छात्राओं एवं स्वयंसेवकों ने देश की अखंडता, सद्व्यवहार, पर्यावरण संरक्षण, व्यक्तित्व निर्माण एवं सुसंस्कार युक्त जीवन के लिए पंच प्रण प्रतिज्ञा भी ली। कार्यक्रम के तहत एनएसएस वाटिका में 50 से अधिक प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. प्रवीण पुनिया, उप-कुलसचिव डॉ. निर्विकार, परामर्शदाता प्रो. केएनएस यादव, विवि के कुलानुशासक स्वामी आर्षदेव के साथ-साथ समस्त संकायों के संकायाध्यक्ष एवं शिक्षकगणों, शोधार्थियों, छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकेत्तर कर्मयोगियों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बिपिन कुमार दूबे, डॉ. वैशाली गौड़, डॉ. शिव कुमार ने किया।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …