Thursday , November 21 2024

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 80 लोगों को बॉलीवुड की मशहूर हस्ती अमीषा पटेल द्वारा एक्सीलेंसी आईकॉनिक अवार्ड दिया गया।

देहरादून -14 अक्टूबर 2023- समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को थ्री फिंगर एंटरटेनमेंट लिमिटेड की ओर से एक्सीलेंसी आईकॉनिक अवार्ड से सम्मानित किया गया, यह कार्यक्रम बेंगलुरू स्थित नोवोटल होटल में आयोजित की गई, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड के मशहूर अदाकारा अमीषा पटेल ने शिरकत की एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 80 लोगों को सम्मानित किया गया। विशेष अतिथियों के रूप में आर. गोपीनाथ राव (उपनिदेशक, एमएसएमई विकास और सुविधा कार्यालय, भारत सरकार), के राधा देवी, नारी शक्ति पुरस्कार विनर, बीके जया के साथ-साथ थ्री फिंगर एंटरटेनमेंट की ओर से अरुण जी – संस्थापक और निदेशक, आशु सैनी – निदेशक एवं सुनील कुमार – बिजनेस हेड मौजूद रहे।

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए ग़दर 2 फिल्म में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के अवार्ड सेरेमनी नियमित रूप से होनी चाहिए ताकि समाज में जो भी लोग अच्छे कार्य कर रहे हैं उनको सराहा जा सके और यह काम नियमित रूप से समाज के भलाई के लिए चलती रहे। वही अपने संबोधन में बीके जया ने लोगों को आध्यात्मिक मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया एवं स्टार्टअप्स और एंटरप्रेन्योर्स को बढ़ावा देने के लिए युवाओं से आवाहन भी किया कि आप नए विचारों के साथ आगे आए और पारंपरिक चीजों को अपनाते हुए नए-नए कार्य क्षेत्र का निर्माण करें एवं लोगों को मदद करें।

मीडिया एवं लोगों से बात करते हुए थ्री फिंगर एंटरटेनमेंट के संस्थापक और निदेशक अरुण जी बताते हैं ” एक्सीलेंसी आईकॉनिक अवार्ड पाने वाले लोगों में मुख्य रूप से हेल्थ, एजुकेशन, बिज़नस, इंटरप्रेन्योर, आर्ट , लिटरेचर, कला, सहित अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल हुए हैं। इस अवार्ड के विजेताओं का सलेक्शन जूरी टीम के द्वारा किया जाता है जिसमें सभी क्षेत्रों से एक एक्सपर्ट को शामिल किया जाता है और उनके द्वारा निर्धारित किए गए शर्तों को पूरा करने के बाद ही अवार्ड लेने वाले लोगों का सेलेक्शन किया जाता है। यह सम्मान समाज के उन वर्गों को समर्पित है जो सालों से संघर्ष करते हुए समाज में अपना योगदान देते आ रहे हैं।

आशु सैनी , निदेशक थ्री फिंगर एंटरटेनमेंट बताते हैं कि यह आयोजन हम नियमित रूप से पूरे देश में समय-समय पर करते रहेंगे और अच्छे काम कर रहे लोगों को सामने लाकर अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करते रहेंगे। वही सुनील कुमार – बिजनेस हेड थ्री फिंगर एंटरटेनमेंट बताते हैं कि काफी मस्कत के बाद हम समाज में उन लोगों तक पहुंचाते हैं जो बहुत ही अच्छा और सराहनीय कार्य कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि उन तमाम लोगों तक हमारी टीम पहुंचे और उन सभी लोगों को सामने लाएं जो अपने समाज के लिए भलाई कर रहे हैं और अपने पूरे जीवन को इस समाज को समर्पित कर दिया है।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *