रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। ग्राम पंचायत तालजामण के पंचायत भवन बड़ेथ में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्राम चैपाल कार्यक्रम प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की 35 समस्याएं दर्ज कराई गई जिसमें आवास, सड़क, विद्युत, मुआवजा, संचार व्यवस्था आदि शामिल है। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र में संचालित निर्माणाधीन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। साथ ही संबंधित शिकायतों को विभागीय अधिकारियों को प्रेषित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान तालजामण शिवानंद नौटियाल, ग्राम प्रधान डुंगर महिपाल सिंह कंडारी, यूनिट रेंज अधिकारी वन विभाग उदय सिंह रावत, कृषि सहायक अरविंद सिंह कपरूवान, उद्यान सहायक हर्षपति आर्य, पशुधन प्रसार अधिकारी अनिल कुमार, डॉ शिवानी जोशी, एएनएम माहेश्वरी रावत, अपर सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई नितिन कपूर राज, रोजगार सेवक सीमा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री मीना आदि मौजूद थे।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …