14,11,2021,Hamari Choupal
विकासनगर। शनिवार देर शाम को वन विभाग को लकड़ी की अवैध तस्करी की सूचना मिली। रेंज अधिकारी वन सुरक्षा दल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने अंबाडी स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय के समीप डेरा डालकर छुप गये। तभी अंबाड़ी नहर किनारे एक लोडर आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोककर वन विभाग की टीम ने तलाशी ली। लोडर में ग्यारह नग शीशम सहित कुल 21 नग लकड़ी के बरामद हुए। वन विभाग की टीम ने चालक को गिरफ्तार किया। चालक से पूछताछ में पता चला लकड़ी किसी अन्य व्यक्ति की है। जिस पर वन विभाग ने लकड़ी के मालिक व चालक के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
शनिवार करीब साढे सात शाम को वन विभाग की टीम को मुखबिर से लकडी तस्करी की सूचना मिली। जिस पर वन विभाग की टीम ने रेंज अधिकारी ओमप्रकाश शाह के नेतृत्व में अंबाडी सिंचाई विभाग के कार्यालय के समीप घात लगाकर बैठ गये। देर रात को एक लोडर अंबाडी नहर किनारे की सडक से होता हुआ मौके पर पहुंचा। जिस पर वन विभाग की टीम ने लोडर को रोककर तलाशी ली। लोडर में 11 नग शीशम की लकडी, पांच आम की लकडी व पांच नग जंगल जलेबी के मिले। चालक से लकडी से सबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिस पर वन विभाग की टीम ने चालक अनीस पुत्र सलीम निवासी बुलाकीवाला को गिरफ्तार किया। चालक ने पूछताछ में बताया कि उक्त लकडी जमशेद उर्फ जामा निवासी बुलाकीवाला की है। लकडी को विकासनगर आरा मशीन में ले जा रहा था। वन विभाग की टीम ने मुख्य आरोपी जमशेद उर्फ जामा के ठिकाने पर छापा मारा लेकिन वह फरार मिला। रेंज अधिकारी ओमप्रकाश शाह ने बताया कि बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया कि मुख्य आरोपी जमशेद की तलाश की जा रही है। बताया कि जब्त की गयी लकडी व लोडर को सहसपुर रेंज कार्यालय में सीज कर दिया है। वन विभाग की टीम में दीपक उनियाल, दिनेश कोठारी, अलीखान शामिल रहे।