रुद्रपुर(आरएनएस)। दिनेशपुर क्षेत्र कि भारत गैस के सिलेंडर की सप्लाई रुकने से ग्रामीण क्षेत्र में आक्रोशित उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं उज्ज्वला गैस कनेक्शन के उपभोक्ताओं ने कंपनी पर सरकार की ओर से मिल रही सब्सिडी बंद करने का आरोप भी लगाया। आरोप है कि बीते सात दिनों से भारत गैस उपभोक्ताओं को एजेंसी से सप्लाई नहीं मिल रही है। इससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। वही कालीनगर तथा चक्की मोड कस्बे के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने संबंधितों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं ने बताया दिनेशपुर आरके देवी भारत गैस एजेंसी से 15 किलोमीटर परिधि मैं गैस डिलीवरी होती थी। लेकिन कुछ किन्ही कारणों सें सप्लाई रुकने के बाद क्षेत्र में एलपीजी के सिलेंडरों की आपूर्ति ठप हो गई। विभाग ने अस्थाई व्यवस्था के तहत रुद्रपुर और लालपुर की भारत गैस एजेंसी को सिलेंडर सप्लाई का जिम्मा सौंपा है। इसके बावजूद भी भारत एलपीजी सिलेंडर की सप्लाई पूर्ण रूप से पूर्व की भांति ग्रामीण क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रही है। वहीं उपभोक्ताओं ने उज्ज्वला योजना के एलपीजी उपभोक्ताओं से बिना बुकिंग और बिना कैश मेमो सिलेंडर वितरण गरीब तबके के मजदूरों की सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी लगभग रुपये 300 प्रति उपभोक्ताओं को यहां सुविधा नहीं मिल रही है। जिस क्षेत्र के उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है। प्रदर्शन करने वाले सुभाष मंडल, सूरज कुमार, सुनीता देवी, ललिता देवी, रमेश कुमार, लक्ष्मी देवी, भागीरथी देवी, कन्हैयालाल, सुरेश कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Check Also
क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा
दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …