HamariChoupal,08,10,2023
कंगना रनौत की फिल्म तेजस काफी दिनों से चर्चा में है। 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस के मौके पर इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।बीते दिनों जब फिल्म का टीजर आया था, तो कंगना को वायुसैनिक पायलट के रूप में देखकर उनके प्रशंसक उत्साहित हो गए। तब से ही उन्हें फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था।सर्वेश मेवाड़ा की यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म में कंगना ने तेजस गिल नाम की वायुसेना की एक पायलट का किरदार निभाया है। ट्रेलर में उनका देशभक्ति से लबरेज जांबाज अंदाज नजर आ रहा है।फिल्म की कहानी पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भारतीय वायुसेना के एक मिशन पर केंद्रित है। ट्रेलर में कंगना यह संदेश देती दिख रही हैं कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए हर व्यक्ति को इसे अपना निजी मामला समझना होगा।वीएफएक्स पर फिल्माए लड़ाकू विमानों की उड़ान भी नजर आ रही है।
फिल्म तेजस का नाम भारत में बनने वाले हल्के लड़ाकू विमान तेजस के नाम पर रखा गया है।फिल्म में दिखाया जाएगा कि वायुसेना के पायलट देश की रक्षा के लिए किस हद तक जाते हैं और उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।कंगना इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग भी ली है।फिल्म का निर्देशन और लेखन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है, जबकि रॉनी स्क्रूवाला इसके निर्माता हैं।
तेजस के अलावा वायुसेना पर केंद्रित कई फिल्में देखने को मिलने वाली हैं।अक्षय कुमार फिल्म स्काई फोर्स में नजर आएंगे। निर्माताओं का दावा है कि यह फिल्म भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की हमारी अनकही कहानी दिखाएगी।पिप्पा में ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। पिप्पा ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता के जीवन पर आधारित है।फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण हवा में स्टंट करते नजर आएंगे।
कंगना से पहले जाह्नवी कपूर भी वायुसैनिक पायलट बन चुकी हैं। नेटफ्लिक्स की फिल्म कारगिल गर्ल में उन्होंने पहली महिला वायुसैनिक पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका निभाई थी। फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने गुंजन के पिता की भूमिका निभाई थी।
बीते दिनों कंगना तमिल फिल्म चंद्रमुखी 2 में नजर आई थीं।अब तेजस के बाद अपनी फिल्म इमरजेंसी लेकर आ रही हैं। यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होगी।फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लगाए गए आपातकाल की घटना पर आधारित है। जिसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन सहित कई सितारे शामिल हैं।कंगना इस फिल्म का निर्देशन भी कर रही हैं।