Saturday , November 23 2024
Breaking News

अल्मोड़ा : क्षेत्राधिकारी रानीखेत ने थाना भतरौजखान का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अल्मोड़ा(आरएनएस)। क्षेत्राधिकारी रानीखेत टी.आर वर्मा ने को थाना भतरौजखान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मंगलवार को किए निरीक्षण में थाना परिसर, महिला हेल्प डेस्क, कर्मचारी बैरिक, भोजनालय, थाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया। कर्मचारी सम्मेलन में पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर समाधान किया गया तथा किसी भी प्रकार की समस्या हेतु सीधे संपर्क करने हेतु अवगत कराया गया। कार्यालय में नियुक्त कर्मचारियों को अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए व बीट कर्मचारियों को नियमित रुप से अपने बीट क्षेत्र में भ्रमण करने व बेहतर पुलिसिंग हेतु प्रेरित किया गया। इसके उपरांत सीओ रानीखेत द्वारा सर्किल रानीखेत के थाना देघाट, सल्ट, चौखुटिया व थाना भतरौजखान के विवेचकों का आदेश कक्ष आयोजित किया गया। आदेश कक्ष विवेचकों द्वारा पुलिस व राजस्व पुलिस क्षेत्र की सम्पादित की जा रही लम्बित विवेचनाओं, निरोधात्मक कार्यवाही, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच, शस्त्र लाइसेंस आवेदन पत्रों की जांच, पंचायतनामा जांच, न्यायालय के आदेशों की तामीली व पुलिस कार्यालय से प्राप्त होने वाले समस्त अहकामातों की जांचों की विस्तृत समीक्षा की गई। सीओ रानीखेत द्वारा सभी अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों व न्यायालय के आदेशों का शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने व प्रचलित अभियानों में व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आदेश कक्ष में सर्किल रानीखेत के थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी, थानाध्यक्ष सल्ट  अजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी, चौकी प्रभारी भिकियासैंण गंगा राम गोला तथा थानों के अन्य उपनिरीक्षक एवं अपर उप निरीक्षक गण उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की    

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में जिला कार्यालय  सभागार में विभागीय अधिकारियों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *