Thursday , November 21 2024

दिल्ली-एनसीआर पर्यटकों के लिए अपडेट, नेशनल हाईवे पर जाम से ट्रैफिक डायवर्ट

देहरादून। यूपी, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा सहित देश के अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। मसूरी, नैनीताल, त्रषिकेश, हरिद्वारअ आदि पर्यटक स्थलों में टूरिस्टों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पर्यटकों की भारी भीड़ की वजह से दिल्ली-हरिद्वार, हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है।
जाम को खुलवाने के लिए यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। जबकि, मसूरी, नैनीताल आदि पर्यटक स्थलों में होटलों में बुकिंग फुल चल रही है। पयर्टकों को टूरिस्ट स्पॉट में पार्किंग के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैफिक जाम  को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी लगाया गया पर इसका कुछ ज्यादा फायदा नहीं मिल सका।

वीकेंड पर उमड़ी भीड़, हाईवे से अंदरूनी सड़कों तक लगा जाम

हरिद्वार में वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यातायात का दबाव बढ़ने से रविवार सुबह से ही हाईवे से लेकर शहर की अंदरूनी सड़कों पर लम्बा जाम लगा रहा। पुलिसकर्मी जाम खुलवाने के लिए कई स्थानों पर प्रयास करते नजर आए, लेकिन कई घंटों तक यातायात बेपटरी रहा। जाम के चलते शंकराचार्य चौक से पंतद्वीप पार्किंग करीब तीन किलोमीटर की दूरी को तय करने में एक घंटे तक का समय वाहनों को लगा।
रविवार सुबह शहर की अंदरूनी सड़कों को वीकेंड पर जाम की समस्या बनी रही। शिवमूर्ति चौक से लेकर वाल्मीकि चौक वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। महिला जिला अस्पताल के बाहर भी रह रहकर कई बार जाम की स्थिति बनती रही। शहर की अंदरूनी सड़कों पर जाम ने लोगों को परेशान किए रखा। शिवमूर्ति चौक से लेकर वाल्मीकि चौक तक के करीब पांच सौ मीटर तक की दूरी तय करने में वाहन चालकों को लम्बा इंतजार करना पड़ा।
रेलवे स्टेशन के बाहर भी कई बार ऐसी स्थिति बनी। चंडीघाट से वाल्मीकि चौक को आने वाले मार्ग पर भी जाम ने लोगों को परेशान किए रखा। वहीं, दूसरी ओर हाईवे पर भी सुबह से जाम की स्थिति बनी रही। शंकराचार्य चौक से आयरिश पुल की ओर आने मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। सीपीयू की टीम मौके पर जाम को खुलवाती दिखी। अलकनंदा होटल के निकट से चंडीघाट पुल की ओर जाने वाली सर्विस रोड भी लम्बा जाम लगा रहा। इसके अतिरिक्त दीनदयाल पार्किंग के निकट हाईवे पर वाहनों की लम्बी कतार लगी रही।
वीकेंड पर अचानक वाहनों का दबाव बढ़ने से हाईवे एवं शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी। जिसको पुलिस द्वारा हटाया भी गया। अचानक भीड़ के आने एवं वीआईपी मूवमेंट से यह स्थिति बनी। जिसको पुलिस द्वारा लगातार कम करने का प्रयास किया गया।

स्वतंत्र कुमार, एसपी सिटी

बाजार में रौनक लौटने से व्यापारियों के चेहरे खिले
क्षेत्रीय व्यापारी अतुल गुप्ता, अरुण राघव, योगेश जोशी, अमित शर्मा, मुकेश जोशी, अवतार सिंह, भुवनेश पांडेय, रामेश्वर, आशुतोष का कहना है कि रविवार को बाजार में भीड़ अच्छी रही। लम्बे समय बाद बाजारों की रौनक लौटी है जिससे कारोबार में भी तेजी आयी है।

वाहन पार्किंग फुल

रविवार को हरियाणा और दिल्ली से काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। जिसके चलते दीनदयाल पार्किंग, रोड़ी बेलवाला पार्किंग, गड्ढा पार्किंग वाहनों से लगभग फुल हो गयी। इसके बाद कई वाहन सड़कों के किनारे भी खड़े मिले।
वीकेंड उमड़े पर्यटक, जाम ने बढ़ाई मुश्किलें
तीन दिन की छुट्टियों के चलते पर्यटक नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश आदि टूरिस्ट स्पॉट का रुख कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से शहर और साथ सटे इलाकों में होटल-रिजॉर्ट और कैंपों में बुकिंग फुल रही। हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने से श्यामपुर में जाम की स्थिति बनी रही। इसके चलते पुलिस को नेपाली फार्म से बाहरी राज्यों के वाहनों को भानियावाला की तरफ डायवर्ट करना पड़ा।
वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश पहुंचे। श्यामपुर रेलवे फाटक के आसपास दिनभर जाम की स्थिति रही। पर्यटकों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस को नेपाली फार्म फ्लाईओवर से भानियावाला-रानीपोखरी होते हुए उन्हें ऋषिकेश भेजना पड़ा। इससे भी हाईवे पर वाहनों का दबाव कम होता नहीं दिखा। श्यामपुर से ऋषिकेश तक पहुंचने में वाहन सवारों को जाम का झाम झेलना पड़ा।
रविवार और सोमवार को सरकारी अवकाश होने की वजह से ज्यादा पर्यटकों ने ऋषिकेश का रुख किया। इससे होटल, धर्मशाला, रिजॉर्ट के साथ कैंपों में भी बुकिंग फुल रही। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि यातायात को सुचारु रखने के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है। श्यामपुर में संकरे हाईवे और रेलवे फाटक की वजह से जाम लग रहा है। जाम से राहत दिलाने के लिए पुलिस हाईवे पर रूट भी डायवर्ट कर रही है।

मसूरी में तीन किमी लंबा जाम लगा

इस हफ्ते शनिवार, रविवार के साथ सोमवार की छुट्टी के चलते मसूरी पर्यटकों से गुलजार हो गई है। शनिवार और रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटकों के मसूरी पहुंचने से जगह-जगह जाम लगा। मसूरी-देहरादून मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट जाम में तीन किमी तक वाहन फंसे रहे। इससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मसूरी देहरादून मार्ग पर लाइब्रेरी से किंक्रेग और जेपी बैंड तक लगभग तीन किमी का जाम लगने से खासी परेशानियां हुईं। किंक्रेग से पिक्चर पैलेस, गांधी चौक से अकादमी मार्ग, लाइब्रेरी से मोती लाल नेहरू मार्ग, लंढौर के मलिंगार क्षेत्र, सहित मालरोड पर भी वाहन जाम में फंसे रहे। वीकेंड पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के पर्यटकों का मसूरी पहुंचने का सिलसिला बना हुआ है। जाम खुलवाने में पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत का सामना करनी पड़ी। सैलानियों की आवक बढ़ने से मसूरी में रौनक है। खासतौर पर व्यापारी काफी उत्साहित हैं। क्योंकि काफी लंबे समय बाद पर्यटकों ने मसूरी का रुख किया है। मसूरी के अधिकतर होटल फुल हो गये हैं। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि वीकेंड के बाद सोमवार को भी छुट्टी होने से काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं।
व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से होटलों में बुकिंग मिल रही हैं और पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि वाहनों का काफी दबाव होने के कारण कुछ स्थानों पर जाम की स्थिति बन रही है। जाम को सुचारु करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

डायवर्ट करना पड़ा ट्रैफिक

पर्यटन नगरी में ट्रैफिक के बढ़ते दबाव और जाम को देखते हुए मसूरी झील के पास गजी बैंड से वाहनों को काठ मैंकेंजी रोड से जीरो प्वाइंट होते हुए कैम्पटी रोड की ओर डायवर्ट किया गया। सीओ अनिल जोशी ने बताया कि रविवार को भी मसूरी में अगर ट्रैफिक का दबाव अधिक रहा तो देहरादून से कैम्पटी, चंबा और उत्तरकाशी जाने वाले वाहनों को इसी रूट पर डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि यात्रियों को परेशानी न झलनी पड़े।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *