Sunday , November 24 2024

स्वच्छ भारत है एक साझी जिम्मेदारी, हर प्रयास की है अहमियत- अमरेन्द्र कुमार

देहरादून। 1अक्टूबर 23। बिपिन नौटियाल। स्वच्छता ही अभियान कार्यक्रम के तहत में स्वच्छता अभियान में भारतीय स्टेट बैंक की टीम ने अंचल के उप महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार सुमन के नेतृत्व में शिरकत की। उन्होंने कहा कि एक सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान एक मुख्य कार्यक्रम है। आज प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर देश की जनता स्वच्छता कार्यक्रम में योगदान दे रही है। देश भर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर रहे है स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और हर प्रयास अहमियत रखता है। रविवार को भारतीय स्टेट बैंक की टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया। राजपुर रोड पर स्थित राज प्लाज़ा और उसके पास के दुकानों से लेकर न्यू कैंट रोड पर बैंक के प्रशासनिक कार्यालय तक के सड़क को साफ किया गया जिसका नेतृत्व अंचल के उप महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार सुमन ने किया, जबकि क्षेत्रीय प्रबन्धक नीलम पांडे और राजेंद्र सिंह रावत ने किया। टीम द्वारा गांधी पार्क और बुद्ध मंदिर की सफाई की गई है। इसके अलावा राज्य के अलग-अलग जगहों जैसे पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में भी भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया।और शहर को साफ करने में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए इस उत्कृष्ट प्रयास में शामिल हों।

About admin

Check Also

सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हाथीबड़कला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *