विकासनगर। श्री खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में 29 सितम्बर को सनातनी महाकुंभ और बाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारियां पिछले तीन माह से चल रही हैं। श्री खाटू श्याम सेवा समिति के पदाधिकारियो ने प्रेस वार्ता कर बताया की बाबा श्याम की सनातनी महाकुंभ एवं भव्य निशान यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में है। कार्यक्रम के संयोजक अंकित कंसल, दिव्यांश गर्ग, एकांत महावर,अंकित जैन, कौशल गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि विकासनगर में ये पहली यात्रा हो रही है। बताया जिसमें सभी वर्गों के हज़ारों से ज्यादा सनातनी श्याम प्रेमी, साधु-संत एकजुट होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। बताया यात्रा को सनातनी महाकुंभ नाम देने का समिति का उदेश्य है की समस्त जातियों के भेदभाव को समाप्त कर सनातनी लोगों को साथ लेना और शहर की सभी समिति और मंडलों को एकजुट करके भव्य यात्रा का आयोजन करना है। बताया इस यात्रा में महिला शक्ति, थर्ड ट्रांसजेंडर समाज की सहभागिता भी पूर्ण रूप से रहेगी। यात्रा में मुंबई का मराठा ढोल, पानीपत वाले हनुमान का स्वरूप, दक्षिण मां काली की डोली, बाबा का भव्य 25 फिट ऊंचा रथ एवं अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, दिल्ली से आये बैंड, शहनाइयां सहित विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। यात्रा को और आकर्षक बनाने के लिए हरियाणा से विशेष तौर पर हनुमान की झांकिया बुलाई गयी हैं। बताया यात्रा पर जगह-जगह इत्र वर्षा, फूल वर्षा आदि की जायेगी। बताया यात्रा को प्राचीन शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, कैनाल रोड, से मुख्य बाजार होते हुए बाबूगढ़ चुंगी से वापस यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात रात्रि में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राजीव टंडन, हेमंत गुप्ता, संदीप चावला, रनत गोयल, शैलेंद्र, बृजेश गर्ग, अमन शर्मा, राहुल शर्मा, सचिन गोयल, संजय कौशिक आदि मौजूद रहे।
Check Also
कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे
पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …