अल्मोड़ा। शनिवार को नंदा अष्टमी के अवसर पर भोर से ही मां नंदा, सुनंदा की पूजा अर्चना हेतु भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कार्यक्रम के शुभारंभ में घुश्मेश्वर महिला समिति के महिला गृहणी कलाकारों द्वारा सजा दरबार गजानन चले आओ सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं कार्यक्रम में उत्तराखंड की लोक गायिका खुशी जोशी एवं गायक नवीन पाठक, गायक महिपाल मेहता एवं गायक नवीन पाठक द्वारा परिसर में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित दर्शकों के सम्मुख अनेकों भजन प्रस्तुत किए। गायिका खुशी जोशी द्वारा प्रस्तुत भजन ओ मैया भवानी मैया, ये वादा तेरे हनुमान का, राधे राधे बोलो, सज धज के बैठी मां एवं गायक नवीन पाठक के द्वारा प्रस्तुत भजन जो हिमाल माजा गणेश स्तुति, हिम्मत देश वाला शिव स्तुति, जय भोला जय भगवती तथा महिपाल सिंह मेहता द्वारा प्रस्तुत भजन तू ऐ छ मां तू ऐ छो, छोलिया बाजौ की प्रस्तुति से नंदा देवी परिसर एवं आसपास का पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया व नंदा देवी परिसर दर्शकों की तालियों और माता के जयकारों से गुंजायमान हो गया। वहीं राष्ट्रीय दृष्टिहीन संगठन के सदस्य श्याम सुंदर लोहानी एवं अफराज अहमद द्वारा तुम्ही अंबे तुमही जगदंबे तथा मां नंदा सुनंदा के साथ आ भगवान के घर आजा आदि आदि गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। वहीं दूसरी ओर स्वागत होटल से वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट, चंदन सिंह नैनवाल, नारायण सिंह थापा के नेतृत्व में एलआरसाह रोड से बाज़ार मार्ग होते हुए नंदा देवी मंदिर तक झोड़ा, चाचरी, न्योली गाकर दर्शकों को मुग्ध किया।
Check Also
कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे
पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …