काशीपुर। पुलिस ने एक तस्कर से 1.024 किलोग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पकड़ा गया आरोपी रेशमा गैंग का सक्रिय सदस्य बताया गया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नए ढेला पुल पर मोहल्ला थानासाबिक निवासी सुल्तान खां पुत्र मन्ने खां को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1.024 किग्रा स्मैक बरामद हुई है। आरोपी बिजली का मैकेनिक है। अधिक पैसा कमाने की चाहत में स्मैक की तस्करी के धंधे में फंस गया। रेशमा के सहयोगी अमीरुद्दीन के जेल जाने के बाद वह रेशमा के लिए काम करने लगा था। वह बरेली से स्मैक लाकर काशीपुर व आस-पास सप्लाई देने लगा था। आरोपी ने बताया कि उसने रेशमा गैंग की दूसरी पैडलर शमीम जहां पत्नी मौ. जुनैद उर्फ बबलूढोडी और उसके बेटे अनस से भी वह कई बार माल ले चुका है। अनस और शमीम जहां भी स्मैक तस्करी में पकड़े जा चुके हैं। पूछताछ में सुल्तान ने बताया कि रेशमा ने ही अनस के हाथों उसकी मां शमीम जहां को स्मैक भिजवायी थी। जो उसने आगे सप्लाई के लिए शमीम जहां से प्राप्त कर ली। उसे माल पहुंचाने के लिए रेशमा के फोन का इंतेजार था कि इससे पहले ही धरा गया। पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई हजार रुपए व डीआईजी ने पांच हजार रुपए का पुरस्कार दिया है। टीम में क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेन्द्र भंडारी, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा,थानाध्यक्ष झनकईयां रविन्द्र बिष्ट, एसआई सुनील सुतेड़ी, एसआई नवीन बुधानी, एसआई देवेन्द्र सामंत आदि थे।
काशीपुर में ये हैं चर्चित ड्रग्स पैडलर
काशीपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ड्रग्स की तस्करी में पुलिस काशीपुर के कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें प्रमुख रुप से इस रेशमा पत्नी अजहर निवासी पुष्प विहार कालोनी हाल निवासी फतेहगंज तहसील मीरगंज बरेली, शमीमजहां पत्नी मौ. जुनैद उर्फ बबलूढोडी निवासी कालीबस्ती अल्लीखां थाना काशीपुर, अनस पुत्र जुनैद उर्फ बबलूढोडी शामिल हैं। पुलिस इन सभी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। एसएसपी ने बताया कि रेशमा के खिलाफ एनडीपीएस के छह मुकदमे पहले ही दर्ज हैं।
Check Also
विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना
विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …