Thursday , November 21 2024

ब्रेकिंग न्यूज : वसुंधरा राजे के बारे में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी दे गए बड़ा बयान

(आरएनएस),21,09,2023

कोटा । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को जिस तरह भारी जनसमर्थन मिल रहा है, उससे स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान की जनता ने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है। अब गहलोत सरकार कितनी भी घोषणाएं कर दे, जनता बातों में आने वाली नहीं है।
पिछले पांच साल तक राजस्थान की जनता को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया है। जल जीवन मिशन योजना इसका बड़ा उदाहरण है। परिवर्तन यात्रा से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के दूरी बनाए रखने पर सीएम धामी ने कहा कि पार्टी में अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। राजे की कल ही यात्रा के संबंध में फोन पर उनकी बात हुई थी। पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर कहा कि भाजपा बड़ी पार्टी है। छोटी-मोटी बातें चलती रहती है।
झालावाड़ से कोटा तक परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के बाद गुरुवार सुबह पत्रकार वार्ता में सीएम धामी ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। महिला अपराधों में राजस्थान पहले नम्बर पर है। राजस्थान की टूटी सड़कें देखकर पता चल जाता है कि विकास की स्थिति क्या है। उन्होंने फिर दोहराया कि डबल इंजन की सरकार होगी तो विकास ज्यादा होगा। इसलिए राजस्थान की जनता भी सत्ता की कड़ी जोड़ने की तैयारी में हैं। धामी ने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच साल में राजस्थान में हिन्दुओं के त्योहार धूमधाम से मनाने तक पर रोक लगा दी है। सीएम ने केन्द्र सरकार की योजनाओं का बखान भी किया।
सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगलने वालों को जनता सबक सिखाएगी
इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन की संज्ञा देकर वह बोले तमिलनाडू के मुख्यमंत्री के बेटे सनातन धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनियां गांधी ने कोई टिप्पणी नहीं की है। सनातन धर्म के खिलाफ लगातार अपमानजनक टिप्पणियां की जा है। सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगलने वालों को जनता सबक सिखाएगी।

About admin

Check Also

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार वितरण के साथ गौचर मेले का हुआ समापन  

चमोली(आरएनएस)। 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला-2024 बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरस्कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *