प्रतिदिन एक सेब डॉक्टर से दूर रखता है ये एक प्रसिद्ध कहावत है. इसका अर्थ है कि रोजाना सेब खाने से डॉक्टर की जरूरत नहीं पड़ती. और ये बात बिल्कुल सच है! सेब में विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर और विभिन्न प्रकार के मिनरल्स पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूरे दिन में कुछ ऐसे समय भी होते हैं, जब सेब का सेवन नहीं करना चाहिए? इसका नुकसान भी हो सकता है. आइए जानते हैं कि पूरे दिन में कौन से समय ऐसे होते हैं जब सेब खाने से बचना चाहिए..
रात को सोने से पहले
रात को सेब खाने से पेट भारी पड़ सकता है और नींद खराब हो सकती है. सेब में शक्कर और फ्रूक्टोज होता है जो आपके शरीर को सक्रिय बनाए रखता है. इससे नींद आने में दिक्कत होती है. सेब में उच्च फाइबर होता है. रात को खाने से कब्ज जैसी समस्या हो सकती है. गर्म दूध के साथ सेब खाने से पेट भारी पड़ सकता है जिससे नींद खराब होगी. सेब एसिडिटी पैदा कर सकता है जो रात को एसिडिटी और पेट दर्द का कारण बन सकता है.
खाना खाने के तुरंत बाद
सेब खाने से पाचन प्रक्रिया पर असर पड़ता है.सेब में उच्च मात्रा में फ्रूक्टोज और शक्कर होता है. भोजन के बाद तुरंत इसे खाने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है. सेब का एसिड भोजन के पाचन को धीमा कर सकता है और अपच का कारण बन सकता है. इसलिए, खाना खाने के कम से कम 1-2 घंटे बाद ही सेब का सेवन करना चाहिए. यह पाचन तंत्र के लिए बेहतर होगा.
शाम को
शाम को सेब खाने से रात में पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.शाम को सेब में मौजूद शक्कर और फ्रूक्टोज आपकी नींद बिगाड़ सकता है. ये आपको सक्रिय बनाए रखता है. शाम को सेब खाने से एसिडिटी, गैस या पेट दर्द की शिकायत हो सकती है.
Check Also
क्या लगातार पानी पीने से कंट्रोल में रहता है ब्लड प्रेशर? इतना होता है फायदा
दिनभर की भागदौड़ और काम के चक्कर में हम सही तरह अपना ख्याल नहीं रख …