रुद्रप्रयाग। विजयनगर-पठालीधार मोटर मार्ग के एक महीने से बंद होने के विरोध में क्षेत्रीय लोगों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। कहा कि यदि जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्रीय जनता बड़ा आंदोलन करेगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। शुक्रवार को विजयनगर-पठालीधार मोटर मार्ग संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कंडारी के नेतृत्व में लोगों ने प्रशासन, लोनिवि और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि 13 अगस्त से बंद पड़े विजयनगर-पठालीधार मोटर मार्ग को शीघ्र खोला जाए। ताकि क्षेत्र के 80 गांवों को यातायात की सुविधा मिल सके। जब तक मार्ग स्थाई रूप से नहीं खुलता तब तक वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। वैकल्पिक मार्ग के लिए वन पत्रावली के साथ ही जल्द उचित कार्रवाई की जाए। क्षेत्र को जोड़ने वाले अन्य मार्गो को भी दुरस्त किया जाए। विजयनगर-तैला-तिमली-बडमा मोटर मार्ग पर यातायात के लिए सुचारु कराया जाए। गंगानगर में नदी के कटान को देखते हुए नदी को चैनलाइज किया जाए। कहा कि तीन तहसीलों के साथ ही जिलाधिकारी, लोनिवि रुद्रप्रयाग, लोनिवि ऊखीमठ में विभागीय अफसरों को अवगत कराया गया है किंतु एक माह गुजर जाने के बाद भी मोटर मार्ग नहीं खुल सका है। जिससे मजबूर होकर लोगों को कलक्ट्रेट आना पड़ा है। अब शादी विवाह के सीजन शुरू होने वाले हैं ऐसे में क्षेत्रीय लोगों के सामने यातायात का बड़ा संकट पैदा हो गया है। यदि शीघ्र मोटर मार्ग नहीं खोला गया तो जनता बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। इस मौके पर जिपंस कुलदीप कंडारी, कालीचरण रावत, विजयपाल सिंह राणा, आलोक नेगी, सावन नेगी, किशोर रौथाण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।
Check Also
जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन
शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …