विद्यालयों के स्थलीय निरीक्षण को नामित किये नोडल अधिकारी
आवंटित विद्यालयों का निरीक्षण कर सौंपेंगे विस्तृत रिपोर्ट
देहरादून, 17 मार्च 2025 (आरएनएस) – उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने घोषणा की है कि विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत ‘कलस्टर विद्यालय योजना’ के तहत प्रथम चरण में प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक कलस्टर विद्यालय स्थापित किया जाएगा। इन विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए विकासखण्डवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो जल्द ही विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे और विस्तृत रिपोर्ट महानिदेशालय के माध्यम से शासन को प्रस्तुत करेंगे।
डॉ. रावत ने बताया कि नई शिक्षा नीति-2020 के अनुसार प्रदेशभर में कलस्टर विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। इन विद्यालयों में कक्षा 06 से 12 तक के छात्रों के लिए सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें स्मार्ट क्लास, वर्चुअल क्लास, टिंकरिंग लैब, कम्प्यूटर लैब, प्रयोगशालाएं, आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष, पुस्तकालय, खेल मैदान और शौचालय आदि शामिल हैं।
इसके अलावा, इन विद्यालयों में सभी विषयों के शिक्षक, खेल एवं योग प्रशिक्षक, लाइब्रेरियन, तथा अन्य कर्मचारियों की शत-प्रतिशत तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
डॉ. रावत ने समझाया कि विभागीय अधिकारियों को किए गए स्थलीय निरीक्षण के माध्यम से गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। निरीक्षण के लिए नामित नोडल अधिकारियों में विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक, निदेशालय स्तर के उच्चाधिकारी, तथा जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। वे सभी विद्यालयों का निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करेंगे ताकि कलस्टर विद्यालयों के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जा सके।
सरकार का उद्देश्य कलस्टर विद्यालयों को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करना है, और इसे आस-पास के स्कूलों के साथ समायोजित किया जाएगा जिनकी छात्र संख्या कम है। इसके अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों के लिए आवासीय सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
ये अधिकारी किये गये नोडल नामित:
कॉलेजों के नोडल अधिकारियों की सूची में शामिल हैं:
- बंशीधर तिवारी – राजकीय इंटर कॉलेज थानो, देहरादून
- अजय कुमार नौडियाल – राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार
- डॉ. मुकुल सती – पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज दिनेशपुर, यूएसनगर
- विनोद कुमार सिमल्टी – पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज महुवाडाबरा, यूएसनगर
- पदमेंद्र सकलानी – राजकीय इंटर कॉलेज तलवाडी, चमोली
- कंचन देवराड़ी – राजकीय इंटर कालेज कोट, पौड़ी
- अम्बादत्त बलोदी – राजकीय इंटर कॉलेज बग्वालीपोखर, अल्मोड़ा
यह योजना प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगी और उत्कृष्टता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।