Saturday , November 23 2024
Breaking News

अल्मोड़ा : लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने मंडल अध्यक्ष व महामंत्रियों का सम्मेलन किया आयोजित

अल्मोड़ा। भाजपा ने अल्मोड़ा में मंडल अध्यक्ष व महामंत्री का सम्मेलन नगर के एक होटल में आयोजित किया। यहाँ सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि समस्त कार्यक्रमों को कार्यकर्ता यथा समय पर पूरा करें, पार्टी की मजबूती पर काम करें। उन्होंने कहा जिन क्षेत्रों में विधायक नहीं पहुंच पाए हों वहां उनका कार्यक्रम आयोजित करवाएं। हम सबको आगामी लोकसभा के लिये जुटने की आवश्यकता है, पहले से अधिक अंतर के साथ सभी पाँचों सीट जिताकर मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाना है। सम्मेलन के मुख्य वक्ता प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने सभी मंडल अध्यक्षों, महामंत्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत एसे व्यक्ति जो गुमनाम थे उनका शिलापट लगाकर उनको जीवित करने का काम हमारी सरकार ने किया है। इस कार्य के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड आभार व्यक्त करती है। उन्होंने मंडल के अध्यक्षों व महामंत्री तथा जिले के पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री को क्षेत्र की समस्याओं को उचित मंच में रखने के लिए कहा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने किया। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने कहा हमारी सरकार ने टनकपुर से लिपुलेख तक ऑल वेदर रोड दी है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा, पिथौरागढ लोकसभा क्षेत्र में धन का किसी प्रकार से अभाव नहीं आने दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सरकार ने विधेयक लाकर उन्हें सीधे नौकरी में रखने का प्रस्ताव पास कर खिलाड़ी का सम्मान किया है। कार्यक्रम में विधायक कपकोट सुरेश गड़िया, विधायक बागेश्वर पार्वती दास, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, प्रदेेश मंत्री विकास शर्मा, गणेश भंडारी, सुरेंद्र बलिया, मीणा गंगोला, हेमा जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी पिथौरागढ़ बलवंत सिंह भौर्याल, सह प्रभारी गोविन्द पिलख्वाल, अनिल साही, अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला अध्यक्ष रानीखेत लीला बिष्ट, बागेश्वर इन्दर फर्स्वाण, जिलाध्यक्ष पिथौरागढ़ गणेश जोशी, जिलाध्यक्ष चम्पावत रमेश गड़िया तथा  अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जनपदों के प्रभारी व सह प्रभारी तथा जिलाध्यक्ष व मोर्चों के जिलाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष व महामंत्री सहित अल्मोड़ा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, आनन्द डगवाल, मीना भैसोडा, बीना नयाल, महिपाल बिष्ट, संजय डालाकोटी, कृपाल सिंह बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, मदन बिष्ट, अजय वर्मा, मोहनी कनवाल, लता पान्डे, भावना तिवारी आदि उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

विस अध्यक्ष ने की महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा अर्चना

विकासनगर(आरएनएस)। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर देवता के दर्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *