Friday , November 22 2024

विकासनगर : धूमधाम से मनाया गया पछुवादून के स्कूलों में जन्माष्टमी का त्योहार

विकासनगर। जौनसार बावर से लेकर पछवादून तक मंगलवार को स्कूल संस्थानों में श्रीकृष्ण जन्माष्टी बड़ी धूमधाम से मनाई गई। एसएसजी स्कूल भीमवाला में नन्हें-मुन्नें बच्चों ने कृष्ण और राधा की वेशभूषा धारण कर सबका मन मोह लिया। सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल नई यमुना कॉलोनी डाकपत्थर में जन्माष्टी के पर्व पर छोटे-छोटे गैया, छोटे-छोटे ग्वाल गीत गाकर मन मोहा तो द एनफिल्ड स्कूल मे छात्र-छात्राओं ने कृष्णा व राधा के वेशभूषा धारण कर कृष्ण बाल लीलाएं दिखा कर सुंदर प्रस्तुति दी गई। एसएसजी स्कूल भीमावाला में जन्माष्टमी उत्सव पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण, राधा, की वेशभूषा में कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों ने मैया यशोदा, नंद गोपाल, गानों पर प्रस्तुति दी। बच्चे कृष्ण और राधा के वेशभूषा मे इतने प्यारे लग रहे थे कि मानों कृष्ण और राधा स्वयंम ही बाल स्वरूप में प्रकट हो गए हो। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य नीरू सोनी, फ्लोमीणा, अमरजीत, वर्षा, रवीना, सुनीता, रुचि ,आदि मौजूद रहे। मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कॉलोनी डाकपत्थर में भी जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद जखमोला द्वारा मां शारदे के समक्ष पुष्प अर्पण कर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही कि कक्षा एलकेजी से कक्षा पंचम तक के समस्त छात्र-छात्राएं राधा और कृष्ण बनकर विद्यालय आए। छात्र-छात्राओं ने जन्माष्टमी के संदर्भ में कई प्रकार के गीत और भजन भी गाए। जिनमें छोटे छोटे गैया, छोटे छोटे ग्वाल,आज गोकुल में कन्हैया का जन्म, श्री कृष्ण गोविंद, आदि भजन गाकर कार्यक्रम को अत्यंत ही मनोहारी बना दिया। वहीं दूसरी ओर द एनफिल्ड स्कूल में छात्र-छात्रओं ने कृष्ण, राधा की वेशभूषा धारण कर कृष्ण भागवान की बाल लीलाओं को दिखाया जिसको देकर सभी मौजूद लोगों ने उनमें कृष्ण व राधा की छवि देखकर खूब प्यार लूटाया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्या ओपी चुग आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *