Friday , November 22 2024

भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी सेवानिवृत्ति पर विनोद कुमार टंम्टा व विजय कुमार को फूल मालाओं, पुष्प गुच्छ और शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित

प्रशासनिक भवन में हर्ष और विदाई के यादगार लम्हों का वातावरण बना रहा

देहरादून। 1सिंतबर। भारतीय स्टेट बैंक के दो कर्मचारीयों विनोद कुमार टम्टा 37 वर्ष और विजय कुमार ने 27 वर्षों से अधिक समय तक सुव्यवस्थित, कर्तव्य निष्ठा और सादगी से भारतीय स्टेट बैंक को अपनी सेवाएं दी। इस दौरान उन्होंने अपने अच्छे काम और किये व्यवहार से सबका मन मोहा और अपने कार्य के लिए हमेशा समर्पित रहे, शुक्रवार को विजय कुमार टम्टा और विजय कुमार सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर एसबीआई बैंक के कैंट रोड स्थित प्रशासनिक कार्यलय में स्टॉफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर प्रीतम सिंह आर्य उप महासचिव व स्टाफ के सदस्यों और कर्मचारियों ने फूल मालाओं, पुष्प गुच्छ और शाल ओढ़ाकर विनोद कुमार टंम्टा व विजय कुमार को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। एसबीआई के प्रशासनिक भवन में कामरेड प्रीतम सिंह आर्य, सचिन कुमार, राजेश पाल, नीरज सिंह, हेमंत मल्होत्रा, पवन कुमार ने उनका हार्दिक आभार प्रकट करते हुए सम्मान किया। वहीं कुछ वक्ताओं ने इस अवसर पर भाषण गीत और शेरों शायरी के माध्यम से सेवानिवृत्त कार्मिकों के सम्मान में अपने भाषण एवं विचारों से उनके अग्रिम जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसबीआई बैंक की वरिष्ठ प्रितम सिंह आर्य डिप्टी जनरल सेकेट्री, रीजनल सेकेट्री सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।

इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के प्रशासनिक भवन में हर्ष और विदाई के यादगार लम्हों का वातावरण बना रहा। आयोजित सेवानिवृत्ति सम्मान कार्यक्रम में एसबीआई बैंक के वरिष्ठ प्रितम सिंह आर्य डिप्टी जनरल सेकेट्री, रीजनल सेकेट्री सचिन कुमार, राजेश पाल, नीरज सिंह, हेमंत मल्होत्रा, पवन कुमार, जगपाल सिंह राणा, हाकम सिंह चौहान, शैलेश गौंतम, किरण कुमार, दीपक कुमार, कमल कुमार सहित बैंक सदस्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न

पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *