सौजन्य से {राष्ट्रीय न्यूज सर्विस}
विकासनगर। जौनसार बावर क्षेत्र की बदहाल शिक्षा व्यवस्था समेत राजकीय महाविद्यालय त्यूणी की समस्याओं को लेकर छात्र छात्राओं ने एक फिर आंदोलन शुरू कर दिया है। बीते दिनों क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित करने वाले छात्रों का कहना है कि उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। छात्र-छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में सपोर्ट नहीं, राजनीति में हमारा वोट नहीं के स्लोगन के साथ शुक्रवार से महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
तहसील त्यूणी क्षेत्र के प्राइमरी से लेकर माध्यमिक स्तर और महाविद्यालय त्यूणी में शिक्षकों व संसाधनों की कमी को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य जोशी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने अगस्त माह की शुरुआत में आंदोनल शुरू किया था। तब दस दिन तक चले आंदोलन को क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह से मांगों के समर्थन में आश्वासन मिलने के बाद समाप्त कर दिया गया था। लेकिन अब तक मांगों के सबंध में शासन प्रशासन स्तर पर संज्ञान न लिए जाने से छात्र छात्राओं में आक्रोश बढ़ गया है। गुस्साए छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को कॉलेज खुलते ही गेट पर धरना शुरू कर दिया। प्राचार्य डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने तालाबंदी न करने को लेकर छात्र-छात्राओं को काफी मनाया, लेकिन छात्र छात्राएं धरना प्रदर्शन करने पर अड़े रहे। कहा कि जब तक उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया जाता है तब तक धरना जारी रहेगा। छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य जोशी ने बताया पं. शिवराम राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ के बैनर तले दोबारा आंदोलन शुरू कर दिया गया है। जल्द मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो सड़कों पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। जौनसार बावर के भविष्य को देखते हुए सरकार को उनकी मांगों को पूरा करना ही होगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रमेश रावत, हेमंत, चंदन, बॉबी, तनू, शिवानी, ईशा, अमित, नीरज, मनीषा, अरविंद, अमिता, पंकज, सचिन, विवेक आदि शामिल रहे।