विकासनगर। बल्लूपुर -पांवटा निर्माणाधीन फोरलेन नेशनल हाईवे पर किये जा रहे निर्माण कार्यों के चलते ग्रामीणों की सडक, बिजली, पानी व नहरों को तोड़े जाने को लेकर हसनपुर कल्याणपुर के ग्रामीणों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। ग्रामीणों ने लोनिवि नेशनल हाईवे के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर नेशनल हाईवे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। निर्माणाधीन बल्लूपुर पांवटा फोरलेन नेशनल हाईवे पर काम तेजी से चल रहा है, लेकिन निर्माण के दौरान ग्रामीणों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। हसनपुर कल्याणपुर के ग्रामीणों में संपतियों और विकास कार्यों को हो रहे नुकसान को लेकर हाईवे पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने इस दौरान मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि हाईवे निर्माण के दौरान उनकी पेयजल योजना को तोड़ दिया। कहा कि एक तरफ सरकार हर घर नल हर घर जल की बात करती है। दूसरी तरफ उनकी पेयजल योजना को तोड़कर गांव के लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने को मजबूर कर दिया। बताया कि गांव की सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सिंचाई गूलें और नहरें तोड़ दी हैं, जिसके चलते धान के खेतों में सिंचाई न होने से फसलें सूखने के कगार पर हैं। बताया कि नदियों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। बताया कि नदियों में खनन पर रोक है, लेकिन उनके खेतों और घरों के नजदीक जेसीबी और पोकलैंड मशीन से बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है। दस से पंद्रह फीट गहरे खड्ढे खोदकर अवैध तरीके से खनन सामग्री निकाली जा रही है, जबकि तहसील और जिला प्रशासन की ओर से नदी में कोई स्थान चिन्हित कर खनन के लिए वैध तरीके से आवंटित नहीं किया गया है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने के साथ ही उनकी योजनाओं की मरम्मत करवाकर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं। प्रदर्शनकारियों में ग्राम प्रधान हसनपुर कल्याणपुर शराफत अली, खलील अहमद, मुमताज, इरफान, शमशाद, रियासत, इरशाद, आयान, हाफिज, आबिद, शहजाद, नवाब, मुस्तफा, वहीद, सादा, सलीम, कासिम आदि शामिल रहे।
Check Also
21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़(आरएनएस)। नगर के भदेलवाडा में परम सेवा समिति का 21दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संपन्न हो गया …