बैठक में यूएफबीयू को मजबूत करने की अपील की
देहरादून। यूनाइटेड फॉरम ऑफ बैंक यूनियन के सौजन्य से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया हाथी बडकला स्थित यूनियन ऑफिस में यूएफबीयू की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे यूएफबीयू देहरादून का पुनर्गठन किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से कामरेड इन्द्र सिंह रावत को यूबीएफयू का संयोजक चुना गया है। मंगलवार को आयोजित बैठक में यूएफबीयू को मजबूत करने की मांग उठाई गई। कामरेड इन्द्र सिंह रावत जो की पीएनबी से एआईबीओसी उत्तराखंड इकाई में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर आसीन हैं। जिनको भारी सहमति से निम्नलिखित सभी संबन्धित इकाइयां जैसे एआईबीईए एआईबीओसी, एआईबीओए व अन्य सभी प्रस्तुत घटकों द्वारा स्वीकार किया गया। यूएफबीयू की बैठक में एआईबीईए एआईबीओसी, एआईबीओए, एनसीबीई एवम अन्य सभी संबन्धित इकाइयों के घटक दल उपस्थित रहे। बैठक स्टेट बैंक आफ इंडिया, हाथी बड़कला स्थित यूनियन आफिस में कामरेड वी के जोशी (सह- संयोजक यूएफबीयू ) के द्वारा बुलाई गई थी। कामरेड इन्द्र सिंह रावत ने सभी यूएफबीयू के अंतर्गत बैंको के घटकों का धन्यवाद किया, और सभी को एक साथ मिलकर यूएफबीयू को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए अपील की। आयोजित बैठक में घटक संस्थाओं के निम्नलिखित व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक में यूएफबीयू को मजबूत करने की अपील की गई।