देहरादून। 30 अगस्त। नैनीताल को बम धमाके से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने आंध्रपदेश से गिरफ्तार किया है। बुधवार को एसटीएफ कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ एसपी चंद्र मोहन जोशी ने पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आरोपित जगह-जगह पर बम ब्लास्ट की धमकी देता था। जो कि अपने को हिजबुल मुजाहिद्दीन का सरगना बताकर धमकी देता था। वहीं पुलिस ने नैनीताल के तल्लीताल में मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि आरोपित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के नाम का इस्तेमाल करता था आरोपित सरगना को उत्तराखंड एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है वहीं आरोपी सभी धमकियां हिबजुल मुजाहिदीन के नाम से दिया करता था। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ तमिलनाडु आंध्र प्रदेश और केरल में भी इसी तरह के कई मुकदमे दर्ज हैं साथ ही पुलिस आरोपी के बारे में अलग-अलग पहलुओं की जांच भी कर रही है और अपराधी का पहले का रिकॉर्ड भी चेक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति का नाम नितिन शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा जो कि दिल्ली का रहने वाला है, और अपना धर्म परिवर्तन कर खालिद नाम से आन्ध्रप्रदेश में रह रहा था। जबकि इसके पहले भी उक्त संदिग्ध व्यक्ति द्वारा 04 अक्टूबर 2022 को नैनीताल कन्ट्रोल रुम को इस प्रकार की भ्रामक सूचना दी गई थी जिसमें नैनीताल के विभिन्न स्थानों को बम बलास्ट करना बताया था। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस का यह अब तक का सबसे जटिल प्रकरण सामने आया है। जिसमें पुलिस टीम को कई चुनौतियों का सामना करते हुए 20 दिन विजयवाड़ा व आन्ध्रप्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाकर दर्जनों सीसीटीवी खंगाल कर महत्तवपूर्ण जानकारी प्राप्त करने में सफलता मिली है गिरफ्तार अभियुक्त नितिन शर्मा पुत्र स्व सुरेन्द्र शर्मा दिल्ली निवासी मन्दिर मार्ग बलजीत नगर थाना पटेल नगर है। एसटीएफ एसपी चंद्र मोहन ने बताया की सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने के बाद ही आरोपी के बारे में सुराग हाथ लगे हैं उन्होंने कहा कि आरोपी ने 17 जुलाई 2023 को अमित शर्मा के नाम से एक जीमेल अकाउंट बनाया था और इस आईडी से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर नैनीताल को बम से उड़ने की धमकी दी थी उत्तराखंड एसटीएफ गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की कार्रवाई जारी है। ये रही गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम, अंकुश मिश्रा – पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड, देहरादून। विकास भारद्वाज -निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड,देहरादून, राजेश ध्यानी – उप निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड, देहरादून। राजीव सेमवाल – उप निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड,देहरादून। शादाब अली, आरक्षी साइबर क्राइम पुलिस अधिकारी व सिपाही हैं।
उत्तराखंड : नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला सरगना आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार
1