विकासनगर। कालसी विकासखंड के अंतर्गत धनपऊ गांव की स्वाणी छानी में दो पशुपालकों की बकरवाड़े पर गुलदार ने हमला बोल दिया। गुलदार ने पशुपालकों की पच्चीस बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। जिससे पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। पशुपालकों ने वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की है। ग्राम धनपऊ निवासी बबलू व दिगपाल सिंह खेती किसानी के साथ-साथ बकरी पालन का काम करते हैं। गांव की स्वाणी छानी में बकरियां बकरवाडे में बंद कर दोनों अपने घर आ गये थे। रात में गुलदार ने बकरवाड़े में हमला बोल दिया और उनकी पच्चीस बकरियों को एक एक कर मार डाला। दोनों पशुपालकों ने कहा कि बकरी पालन उनका रोजगार का मुख्य जरिया था। जिससे वे अपनी रोजी रोटी कमाते हैं। लेकिन बकरियों के मारे जाने से उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। दोनों पशु पालकों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।
Check Also
सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था
देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …