रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। शनिवार को केदारनाथ धाम सहित ऊंची चोटियों पर बर्फवारी हुई जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई है। हालांकि दोपहर होते ही मौसम पूरी तरह साफ हो गया और चटक धूप भी खिल गई। बारिश और बर्फबारी से मौसम में हल्की ठंडक रही। जनपद में बीते शुक्रवार मध्य रात्रि से आसमान में बादल छा गए और केदारनाथ सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई। शनिवार सुबह मुख्यालय सहित अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई। केदारनाथ के साथ ही मद्महेश्वर, तुंगनाथ, कार्तिक स्वामी, चन्द्रशिला सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है। केदारनाथ धाम में अभी भी करीब दो फीट तक बर्फ जमी है। इधर, मुख्यालय सहित पूरे जिले में हल्की बारिश होने से मौसम हल्का ठंडकभरा हो गया है। शनिवार सुबह 10 बजे के बाद मौसम साफ हो गया था। आसमान खुल गया और चटक धूप खिल गई।
केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी
8