Saturday , November 23 2024
Breaking News

साहित्यिक आयोजनों में लिट्दंगल है सर्वाधिक लोकप्रिय: नेहा राज

लिट्दंगल- 2023 में एक से बढ़कर एक लेखकों ने किया प्रतिभाग

देहरादून। दून के साहित्यिक आयोजनों में लिट्दंगल सबसे लोकप्रिय है। बुकनर्डस भारत के सबसे बेहतरीन रीडिंग क्लब द्वारा आयोजित लिट्दंगल- 2023 में एक से बढ़कर एक लेखकों ने हिस्सा लिया। और अपनी रचनात्मकता और भाषा कौशल का प्रदर्शन किया ।
मानस लाल, गौरी बुद्ध, उत्कर्ष शुक्ला चारू गुप्ता, सुरेन्द्र कपूर, आंचल अरोरा , मंजीत सरगम चावला, टी मेरेना, बिंदु कौल आदि ने लेखन की दुनिया के उभरते सितारों ने अपनी कहानियों, किरदारों और वक्तव्य से दर्शकों को बांधे रखा। रविवार को कार्यक्रम का आयोजन मसूरी रोड स्थित एक होटल में किया गया। बुकनर्ड्स की सह-संस्थापक नेहा राज ने कहा कि हम एक ऐसा कार्यक्रम बनाना चाहते थे। जो स्टोरीटेलिंग और लेखन को एक लोकप्रिय कला के रूप में सामने लाए। लेखकों की प्रतिभा ने हमें निराश नहीं किया। बिना किसी नोट्स के परफॉर्म करना कठिन है। लेखकों ने माना कि पुस्तक लिखना और मंच पर खड़े होकर अपने विचार रखना दोनों ही अलग हैं। इस तरह के आयोजन कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलने में मददगार होते हैं। कई साहित्यिक पुरस्कारों के विजेता मानस लाल का कहना है। लोगों के बीच में अपनी बात रखना और वो भी एक विशेष समय सीमा के भीतर कठिन तो है पर रोमांचक है। यह आपकी रचनात्मकता को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि आप कैसे कम समय में अपनी बात रोचक ढंग से दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं। इस लोकप्रिय आयोजन का उद्देश्य है साहित्य को एक शुद्ध मनोरंजन के रुप में मंच देना। तकरीबन 100 पाठकों ने इस आयोजन से जुड़कर सफल बनाया । बुकनर्डस के संस्थापक रोहन राज का मानना है कि साहित्य में नवाचार आवश्यक है और इस तरह के फॉरमैट लेखकों और पाठकों को एक दूसरे को जानने और समझने का अवसर देते हैं। इस तरह ही बड़े पाठक वर्गों तक पहुँचा जा सकता है। मंच पर लेखकों का अपने वक्तव्य के जरिए एक दूसरे को कठिन चुनौती देना रोमांचक रहा। लिट्दंगल-
2023 नये विचारों को दर्शकों के सामने रखता है जोकि मनोरंजक होने के साथ साथ ज्ञानवर्धक भी है। लिट्दंगल- 2023 का विजेता मानस लाल को घोषित किया। यह आयोजन बुक साईनिंग सेशन के साथ समाप्त हुआ।

About admin

Check Also

कभी देखा है नीले रंग का केला, गजब है इसका स्वाद, जबरदस्त हैं फायदे

पीला केला तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपने कभी नीला केला देखा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *