HamariChoupal,15,03,2025
हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत युवती के साथ शादी और नौकरी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हरियाणा निवासी एक युवक के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर हुई है। पौड़ी जिले के कमलेश्वर बागवान क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर रोहित राठी से हुई थी। उसने उसे चंडीगढ़ में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। खुद को भी सीपीडब्ल्यूडी में कार्यरत होना बताया। इसके एवज में युवती ने आरोपित के बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर दिए। कुछ समय बाद जब नौकरी नहीं लगी तो उसने युवती के सामने शादी की पेशकश कर दी। लेकिन युवती ने शादी करने से मना कर दिया। बाद में उसे चंडीगढ़ साथ ले जाने का ऑफर किया।
इस पर युवती राजी हो गई। आरोप है कि चंडीगढ़ न ले जाकर उसको हरिद्वार घुमाया गया। आरोप है कि बिना उसकी इच्छा से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए। मोबाइल फोन और सिम भी अपने पास रख लिया। उसने किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क किया और फिर वह हरिद्वार आ गए।