रुड़की। पुलिस ने जैनपुर के मकान में छापा मारकर कटाने के लिए लाए गए दो पशु बरामद कर लिए। जबकि कटान की तैयारी कर रहे तीन लोग अंधेरे में खेतों के रास्ते भाग गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार रात मुखबिर ने सूचना दी कि जैनपुर में कुछ लोग दो गोवंश लेकर आए हैं और उनके कटान की तैयारी कर रहे हैं। इस पर एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई बबलू चौहान, सिपाही प्रभाकर थपलियाल, अरविंद चंदेल व विरेंद्र सिंह ने जैनपुर में तसलीम उर्फ बोतल पुत्र अब्दुल रहमान के मकान पर दबिश दी। उनके मकान में घुसने से पहले ही एक महिला ने शोर मचा दिया। इससे कटान की तैयारी कर रहे तीन लोग पीछे खेतों से होकर भाग गए। पुलिस ने भीतर से कटान के लिए लाए गए दो पशु और कुल्हाड़ी, छुरियां आदि बरामद कर ली। बाद में लक्सर से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विरेंद्र सिंह कठैत को बुलाकर बरामद पशुओं की पहचान कराई गई। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि आरोपी तसलीम व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
Check Also
चमोली में 6 सौ काश्तकार मत्स्य पालन कर मजबूत कर रहे अपनी आजीविका
चमोली(आरएनएस)। जिले में 6 सौ से अधिक काश्तकार मत्स्य पालन के जरिये अपनी आजीविका को …