चमोली। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत सोमवार को नगर पालिका गोपेश्वर द्वारा कुंड स्थित शहीद पार्क में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शहीद पार्क में शिला फलकम की स्थापना, वीरों का वंदन के साथ ही शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया गया। इस दौरान झंडारोहण, राष्ट्रगान के साथ ही स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने शहीद पार्क गोपेश्वर में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करने का जो संकल्प माननीय प्रधानमंत्री ने लिया है, उसके तहत देश के प्रत्येक गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसमें शहीदों के आंगन की मिट्टी को कर्तब्य पथ तक ले जाया जाएगा। वीरों के सम्मान में कर्तव्य पथ अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव पर घर पर तिरंगा फहराते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम में योगदान देने का आवहान भी किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, नगर पालिका के सभी वार्डों से पार्षदगण और बडी संख्या में स्कूली बच्चे व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।