हरिद्वार। जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है तब से किसानों को उनकी फसलों का दाम पूरा मिल रहा है। बिचौलियों को पूरी तरह बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मंडवे को बढ़ावा देने के लिए 61 हजार समूहों को गांव-गांव में मंडवा खरीदने के लिए भेजा जा रहा है। ये बातें रविवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों के अभ्यास वर्ग में कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी जीत किसान सम्मान निधि है। केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व मानचित्र पर नई पहचान दी है। उत्तराखंड सरकार राज्य के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी है।
हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव, निकाय चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बना सके इसके लिए अभी से प्रयास करने होंगे।
सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आखिरी छोर पर बैठे प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है। यही भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति है। संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
इस दौरान टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरन चौधरी, जिला प्रभारी शैलेन्द्र बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक सुरेश भट्ट, सह प्रभारी कुंदन सिंह, डॉ. अमरीश शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।