Thursday , November 21 2024

उत्तराखंड क्रांति दल का 21 वाँ द्विवार्षिक महाधिवेशन 17 सितम्बर 2023 को गैरसैण में होगा: ऐरी

 

देहरादून  13-08-2023: उत्तराखंड क्रांति दल की दल के द्विवार्षिक महाधिवेशन और बागेश्वर उप चुनाव को लेकर दल की अति आवश्यक बैठक सर्किट हॉउस (एनेक्सी) देहरादून में माननीय केंद्रीय अध्यक्ष श्री काशी सिंह ऐरी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संरक्षक मण्डल के अलावा समस्त केंद्रीय उपाध्यक्ष, केंद्रीय महामंत्री,

मिडिया प्रभारी तथा समस्त प्रवक्ता, सहित जिलाध्यक्षयों ने प्रतिभाग किया। बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा द्विवार्षिक महाधिवेशन 17 सितम्बर 2023 को करने के निर्णय पर आम सहमति बनी। साथ ही बैठक में निर्णय लिया कि बागेश्वर उप चुनाव को दल दमदार तरीके से लड़ेगा। बागेश्वर से दल के उपचुनाव प्रत्याशी  अर्जुन देव होंगे। बैठक में श्री ऐरी जी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बागेश्वर उप चुनाव में प्रत्येक पदाधिकारी अपनी अपनी शत प्रतिशत भूमिका सुनिश्चित करेंगे। जिसके लिए अति शीघ्र कमेठीयों का गठन किया जायेगा। दल में अनुशासन पर ऐरी जी ने कहा कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। निचले स्तर से लेकर ऊपर स्तर तक समान मापदंड किये जायेंगे। इस अवसर पर दल के संरक्षक  दिवाकर भट्ट जी,  त्रिवेंद्र सिंह पंवार ,  सुरेन्द्र कुकरेती जी,  ए पी जुयाल, सुनील ध्यानी, बहादुर सिंह रावत, महेन्द्र रावत, सरिता पुरोहित,पंकज व्यास,ब्रिज वीर चौधरी,पूरण सिंह कठेत,शांति भट्ट,प्रताप कुंवर, विजय बौड़ाई, मोहन सिंह असवाल,डी डी शर्मा, सुंदर लाल सेमवाल, उत्तरा बहुगुणा,पूरण सिंह कठेत देवे श्वर भट्ट,रमा चौहान,केंद्र पाल तोपवाल,बिजेंद्र रावत, गणेश काला, राजेंद्र बिष्ट, विपिन रावत, अशोक नेगी, मोहित डिमरी, डॉ पंकज पैन्यली, सोमेश बुढ़ाकोटी,रमेश थलाल,ब्रिज मोहन सजवाण, प्रमोद काला, पंकज उनियाल, लुशुन तोड़रिया, अनिल थपलियाल धर्मवीर नेगी,
प्रीति थपलियाल आदि उपस्थित थे।

About admin

Check Also

जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में बहुविश्यक शोध को बढ़ावा देते सम्मेलन का समापन

शोध को प्रभावी बनाने हेतु बहुविषयक अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिज्ञासा विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *