Friday , November 22 2024

काशीपुर :भूमि बचाओ आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देगी महिला शक्ति

काशीपुर। भूमि बचाओ आंदोलन में आंदोलनकारियों के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न क्षेत्रों से किसान जत्थे पहुंचे। रुद्रपुर के विभिन्न मजदूर संगठनों के साथ ही बड़ी संख्या में महिला शक्ति भी समर्थन करने के लिए आंदोलन स्थल पर पहुंची। रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महिला शक्ति ने आंदोलन स्थल पर रखे गए थाती कलशों का पूजन किया। कलशों को रक्षा सूत्र बांधकर अपने गांव और भूमि की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए कहा कि आंदोलन में गांव के युवाओं व बुजुर्गों के साथ महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ीं हैं। आंदोलन में पहुंचे तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संयुक्त किसान मोर्चा के नेता तेजेंदर सिंह विर्क ने कहा कि तराई के किसान अपने अधिकारों के लिए सरकार के साथ लंबी लड़ाई लड़ने का मन बना चुके हैं। यदि सरकार समय रहते नहीं झुकी, तो फिर ये आंदोलन कितना बड़ा होगा इसका अंदाजा अभी सरकार को नहीं है। अखिल भारतीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के किसानों, मजदूरों, व्यापारियों की लड़ाई में उत्तर प्रदेश की किसान व मजदूर शक्ति भी पूरी तरह से साथ है तथा भूमि बचाओ आंदोलन को हर संभव सहयोग करेगी। आंदोलन को रुद्रपुर काशीपुर बस ऑपरेटर्स यूनियन, सितारगंज से पहुंचे किसानों के जत्थे व रुद्रपुर से मजदूर जत्थे सहित महुआखेड़ागंज से बहुजन समाज पार्टी व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन दिया। भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने समर्थन देने वाले सभी संगठनों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान रजनीत सिंह सोनू ने तथा संचालन सन्नी निज्कर व विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर सुनीता टम्टा, गुरप्रीत कौर, रेखा सिंह, गुरप्रीत कौर, कुलविंदर कौर, कुलविंदर कौर, मनजीत कौर, सिमरनजीत कौर, मनजीत कौर, भागो देवी, रितु ,कमलजीत कौर, जसबीर कौर, ममता, मीना बरसेलिया, परमजीत कौर, मनजीत कौर, सिमरनजीत कौर, हरमदीप शोकर, सुरेंद्रजीत कौर शोकर सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।

आज निकाली जाएगी भूमि बचाओ तिरंगा यात्रा

बाजपुर। भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को 3 बजे बाजपुर नगर में भूमि बचाओ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को ध्वजारोहण के उपरांत आंदोलन स्थल तहसील परिसर की सफाई की जाएगी।

About admin

Check Also

सुनियोजित ढंग से संचालित हो रही है, मसूरी शटल सेवा, डीएम के निर्देशन में धरातल पर उतर रही है नई व्यवस्था

देहरादून दिनांक 22 नवम्बर 2024, (जि.सू.का), जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को अब जाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *