राजकीय माध्यमिक विद्यालय हेलंग में शिला फलकम की स्थापना
चमोली। जनपद में 09 से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया रहा है। जिसके अन्तर्गत बुधवार को विकासखण्ड जोशीमठ के ग्राम पंचायत हेलंग में ग्राम प्रधान आनन्द सैलानी व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अवतार विष्ट की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश अभियान आयोजित किया गया। जिसमें राजकीय माध्यमिक विद्यालय हेलंग में शिला फलकम की स्थापना की गई। वसुधा वन्दन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत में पौधो का रोपण किया गया। पंचप्रण शपथ के तहत मिटटी लेकर पंचप्रण शपथ ली गई और मिटटी यात्रा हेलंग से जोशीमठ लायी गयी। इसके साथ कार्यक्रम में झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया गया।
वहीं राजकीय महाविद्यालय नन्दानगर में एनएसएस द्वारा पंच प्रण शपथ लेकर मेरी माटी मेरा देश के के तहत मातृभूमि वंदन कार्यक्रम किए गए।
नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों द्वारा बटलेश्वर मन्दिर के समीप बसुधा वन्दन कार्यक्रम के तहत अमृत वाटिका बनाकर पौधे रोपे गए तथा पंचप्रण की शपथ ली गयी।